newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BIHAR: गठबंधन दलों के पाले में डाला नीतीश कुमार ने गेंद, बोले मैंने CM बनने का दावा नहीं किया

BIHAR: एनडीए (NDA) गठबंधन की जीत पर बुधवार को बिहार के निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर कहा, ‘जनता सर्वोपरि है। मैं एनडीए को बहुमत देने के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।’ 

नई दिल्ली। बिहार चुनाव में जदयू को मात्र 43, जबकि भाजपा को 74 सीटें मिली हैं। वहीं दो और गठबंधन के सहयोगी दलों हम और वीआईपी को भी 4-4 सीटों पर जीत हासिल हुई है। लेकिन इस सब के बाद भी यह तो तय है कि सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे। क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने इन सारी अटकलों पर कल ही विराम लगा दिया जब उन्होंने दिल्ली में भाजपा कार्यालय के मंच से कह दिया कि बिहार के सतत विकास के लिए नीतीश कुमार की अगुवाई में ही सरकार वहां चलेगी। लेकिन अपनी पार्टी की इस स्थिति को नीतीश कुमार पचा नहीं पा रहे हैं। वह कई तरह की संशय की स्थिति में हैं। हालांकि राज्य में गठबंधन को मिली जीत के बाद नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जनता का शुक्रिया तो अदा किया लेकिन उनके इस ट्वीट में भी वह इस जीत के लिए पीएम मोदी का आभार जताते नजर आए।

बिहार में एनडीए को बहुमत के आंकड़े से कुछ सीटें ज्यादा मिलने के बाद भी नीतीश कुमार ने सीएम बनने के प्रति अनिच्छा जताई है। हालांकि भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार को समझाया और लगातार चौथी बार सीएम बनने लिए राजी किया।


इससे पहले एनडीए गठबंधन की जीत पर बुधवार को बिहार के निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘जनता सर्वोपरि है। मैं एनडीए को बहुमत देने के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।’

PM Narendra Modi and Nitish Kumar

अब आज जद(यू) के नव निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक के बाद नीतीश कुमार ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार को ही चेहरा बनाकर इस चुनाव में उतरी थी। लेकिन आज नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमें सीएम बनने के फैसले के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री बनने का दावा नहीं किया है। इस पर फैसला राजग में शामिल पार्टियां करेंगी कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा।

Nitish Kumar Rally

इससे पहले उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है और हम सरकार बनाएंगे। शपथ ग्रहण को लेकर भी मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका अभी निर्णय नहीं लिया गया है कि शपथ ग्रहण छठ या दिवाली के बाद होगा। हम रिजल्ट की समीक्षा कर रहे हैं। सहयोगी चार पार्टियों के नेता कल इसके लिए बैठक करेंगे।