कल दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को झोड़कर पूरे देश में राष्ट्रीय और राज्य हाईवे बंद करेंगे : राकेश टिकैत

Chakka Jam: किसान नेता(Farmer Leader) ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीक़े से सिंघु(Singhu Border) और टिकरी बॉर्डर पर बैठे रहेंगे। दोपहर 3 बजे जब चक्का जाम ख़त्म होगा तो हम एक साथ एक मिनट के लिए अपनी गाड़ियों का हार्न बजाएंगे।

Avatar Written by: February 5, 2021 5:10 pm
rakesh tikait

नई दिल्ली। केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों की तरफ से 6 फरवरी को चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है। हालांकि इस ऐलान में 5 फरवरी की शाम को थोड़ा बदलाव किया गया। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी दी कि, ‘6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम (Chakka Jam) करेंगे लेकिन इसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल नहीं होंगे।’ शुक्रवार को किसान संगठनों ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर बाकी पूरे देश में राजमार्गों पर चक्का जाम करेंगे। इसको लेकर किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि हम कल दिल्ली में चक्का जाम नहीं कर रहे हैं। हम सभी बार्डरों पर कल शांतिपूर्ण तरह से बैठे रहेंगे। हालांकि हम दिल्ली के अलावा पूरे देश में राष्ट्रीय और राज्य हाईवे बंद करेंगे। यह चक्का जाम दोपहर 12 से 3 बजे तक ही रहेगा।

rakesh tikait

वहीं, चक्का जाम को लेकर जानकारी देते हुए किसान नेता बलबीर सिंह राजोवाल और राकेश टिकैत ने बैठक की। राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में भी कल चक्का जाम नहीं होगा। वहीं टिकैत ने कहा कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे। ये जाम दिल्ली में नहीं होगा।

किसान नेता ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीक़े से सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैठे रहेंगे। दोपहर 3 बजे जब चक्का जाम ख़त्म होगा तो हम एक साथ एक मिनट के लिए अपनी गाड़ियों का हार्न बजाएंगे। वहीं प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद होने की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद होने से हमें काफ़ी समस्या हो रही है। पूरा संयुक्त किसान मोर्चा यहीं से चक्का जाम कोर्डिनेट करेगा।

Latest