newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

No Confidence Motion: देश की तिजोरी की चाबी उनकी माता जी के हाथ में नहीं- स्मृति ईरानी

26 विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है। इस अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार यानी बीते कल से चर्चा चल रही है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज और कल यानी 10 अगस्त को भी लोकसभा में चर्चा होगी। पीएम मोदी कल चर्चा पर जवाब देंगे।

नई दिल्ली। 26 विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है। इस अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार यानी बीते कल से चर्चा चल रही है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज और कल यानी 10 अगस्त को भी लोकसभा में चर्चा होगी। पीएम नरेंद्र मोदी कल चर्चा के बाद सरकार की तरफ से जवाब देंगे। अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा से सभी लाइव अपडेट के लिए यहां देखते रहिए।

https://www.youtube.com/watch?v=DVhcKSxAEgw

लाइव अपडेट

  • राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने लगाया गंभीर आरोप। कहा- राहुल गांधी संसद से अभद्र इशारे करते हुए गए हैं वो इसकी शिकायत करेंगी।
  • राहुल गांधी पर स्मृति ने फ्लाइंग किस का आरोप लगाया है।
  • भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते लेकिन कांग्रेसियों ने मेज थपथपाई- स्मृति ईरानी

#WATCH भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते। कांग्रेसियों ने बैठ कर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है: भाजपा सांसद स्मृति ईरानी https://t.co/rpWHvZZvoO pic.twitter.com/uhytfryFiZ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023

  • आप भारत नहीं है क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है- स्मृति ईरानी
  • अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद राजस्थान में अपने कार्यक्रम के लिए संसद भवन से रवाना हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी।
  • स्मृति ईरानी का राहुल पर निशाना, लोकसभा में बोलीं- भाग गए हैं, सदन से निकलकर राजस्थान गए हैं गांधी
  • मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग- स्मृति ईरानी
  • राहुल गांधी के भाषण पर स्मृति ईरानी का करारा जवाब, 370 से लेकर मणिपुर सभी का किया जिक्र।
  • लोकसभा में राहुल-राहुल के नारे विपक्षी सांसदों ने लगाए। जवाब में मोदी-मोदी की लोकसभा में नारेबाजी।
  • लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था। लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर हंगामा। पूरे देश को जलाने में लगे हैं कहकर राहुल का भाषण खत्म।
  • पीएम मोदी दो लोगों की ही आवाज सुनते हैं। इस पर लोगों ने अडानी-अंबानी के नारे लगाए।
  • रावण दो लोगों की सुनता था। मेघनाद और कुंभकर्ण। उसी तरह मोदी दो लोगों की सुनते हैं। अमित शाह और अडानी- राहुल गांधी
  • आप जब तक हिंसा बंद नहीं करोगे, आप मेरी मां की हत्या कर रहे हैं। हिंंदुस्तान की सेना से शांति स्थापित नहीं करा रहे।
  • राहुल गांधी को संयम बरतने की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नसीहत दी
  • आप भारत माता के रखवाले नहीं, भारत माता के हत्यारे हैं। आप देशभक्त नहीं हो, देशद्रोही हो।आप भारत माता के रखवाले नहीं, भारत माता के हत्यारे हैं
  • भारत माता की हत्या मणिपुर में करने का राहुल गांधी ने बयान दिया। राहुल गांधी ने कहा-आप देशभक्त नहीं हो, देशद्रोही हो
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों को चेतावनी दी कि पीठ के सामने आकर हंगामा करने का गलत तरीका नहीं चलेगा। जो सांसद टेबल पर चढ़े, उनके खिलाफ अध्यक्ष ओम बिरला कार्रवाई करेंगे।
  • मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांंधी पर पलटवार किया। किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर शासन किय़ा। आतंकवाद कांग्रेस का पैदा किया हुआ है। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।
  • महिला ने बताया कि उसके पास सिर्फ पहने हुए कपड़े हैं। एक फोटो भी उसके पास ही बची थी। इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। सरकार पर राहुल गांधी का आरोप।
  • मणिपुर के रिलीफ कैंप में मैंने महिलाओं से बात की। बच्चों से बात की। हमारे पीएम ने आज तक बात नहीं की। एक महिला ने कहा कि मेरा छोटा सा बेटा। एक ही बच्चा था मेरा। मेरे आंखों के सामने उसे गोली मारी गई।
  • कुछ दिन पहले मणिपुर गया। हमारे पीएम नहीं गए। आज तक नहीं गए, क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। आज की सच्चाई ये है कि मणिपुर नहीं बचा है। मणिपुर को सरकार ने बांट दिया, तोड़ दिया।
  • भारत इस देश के सब लोगों की आवाज है। इसे सुनना है तो नफरत और अहंकार को मिटाना होगा।
  • लोग कहते हैं कि ये देश है। कोई कहता है कि अलग अलग भाषाएं हैं। कोई कहता है अलग जमीन और मिट्टी है। कोई कहता है कि सोना है, चांदी है। लेकिन ये देश एक आवाज है। इस देश के लोगों की आवाज है, दुख है, दर्द है और कठिनाइयां हैं। इस आवाज को सुनना है तो जो अहंकार हैं और सपने हैं उनको परे रखना पड़ेगा। बिना इसके हिंदुस्तान की आवाज नहीं सुनाई देती।
  • लोग कहते हैं कि ये देश है। कोई कहता है कि अलग अलग भाषाएं हैं। कोई कहता है अलग जमीन और मिट्टी है। कोई कहता है कि सोना है, चांदी है। लेकिन ये देश एक आवाज है।
  • उसकी जो भूख थी, वो मुझे समझ आई और उसके बाद यात्रा बिल्कुल बदल गई। मुझे भीड़ की आवाज नहीं सुनाई देती थी। सिर्फ उसका दर्द, चोट, मेरा दर्द और चोट बन गया।
  • मेरे पास रुई लेकर किसान आया। उसने मेरी आंख में देखकर रुई का बंडल दिया और कहा कि राहुल जी। यही बचा है मेरे खेत का। और कुछ नहीं बचा है। मैंने उससे पूछा कि बीमा का पैसा मिला। किसान ने हाथ पकड़कर कहा कि मुझे बीमा का पैसा नहीं मिला। हिंदुस्तान के बड़े उद्योगपतियों ने वो मुझसे छीन लिया।वो किसान मुझसे बोल रहा था तो उसके दिल का दर्द मेरे दिल में आया। उसके आंखों की शर्म मेरी आंखों में आई।
  • मेरे से जो बात करता था, उसे मैं सुनता गया। हर रोज सुबह 6 बजे से रात 7-8 बजे तक आम आदमी, गरीब, किसान, अमीर सबकी आवाज सुनता था।
  • किसान आता था। मैं एकदम उसको अपनी बात बताता था कि आपको ऐसे करना चाहिए, इस तरह करना चाहिए। हजारों लोग इस तरह के आए। फिर थोड़ी देर मैं बोल नहीं पाता था।
  • रोज मैं डरकर चलता था कि क्या मैं चल पाऊंगा। ये मेरे दिल में डर था और जब भी ये डर बढ़ता था, कहीं न कहीं से कोई न कोई शक्ति मेरी मदद करती थी। एक दिन छोटी बच्ची ने चिट्ठी दी। उस बच्ची ने लिखा था कि मैं आपके साथ चल रही हूं। उसने मुझे अपनी शक्ति दी।
  • पहले दो तीन दिनों में जो अहंकार था, वो चींटी बन गई एकदम। जो हिंदुस्तान को अहंकार से देखने निकला था, वो पूरा गायब हो गया।
  •  सालों से मैं हर दिन 8-10 किलोमीटर दौड़ता था। मैं सोचता था कि 25 किलोमीटर चलना बहुत बड़ी बात नहीं। ये मेरा अहंकार था। भारत अहंकार को एक सेकेंड में मिटा देता है। दो तीन दिन में मेरे घुटने में दर्द शुरू हो गया। जबरदस्त दर्द। हर रोज।
  • बहुत लोगों ने पूछा कि यात्रा के दौरान, यात्रा के बाद कि राहुल तुम क्यों चल रहे हो। तुम्हारा लक्ष्य क्या है, मुझे खुद नहीं पता था लेकिन बाद में मुे बात समझ में आने लगी। जिस चीज से मुझे प्यार था, जिसके लिए मैं मरने तो तैयार हूं। मोदी जी की जेल में जाने को तैयार हूं। जिस चीज के लिए मैंने 10 साल हर रोज गाली खाई। उसे मैं समझना चाहता था।
  • मैं अडानी जी पर नहीं बोलने जा रहा, आप शांत रह सकते हैं। मेरा आज भाषण दूसरी तरफ जा रहा है- राहुल गांधी
  • भाषण शुरू करते ही राहुल गांधी ने लोकसभा में दोबारा मौका देने पर स्पीकर का धन्यवाद किया। लोकसभा में भारत छोड़ो के भी नारे लगाए गए। इस दौरान बीजेपी सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
  • लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सदन पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
  • संसद में थोड़ी देर में राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे। घर से आते वक्त सड़क पर गिरे स्कूटर सवार का हालचाल भी राहुल ने पूछा।
  • जिसे भी अपनी पार्टी से मौका मिले वह बोल सकता है-  संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
  • दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई राज्यसभा।
  • संसद में टमाटर की माला पर भी हंगामा देखने को मिला। यहां केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता सदन के अंदर टमाटर की माला पहने पहुंचे। जिसपर चेयरमैन ने आपत्ति दर्ज करवाई और बाद में राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।
  • आज जड़ीबूटी खाकर राहुल गांधी को विश्वास मिला होगा। अपनी पूरी तैयारी करके वो आएंगे और हमारा मनोरंजन करेंगे- पश्चिम बंगाल भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार
  • -कांग्रेस की ओर से लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया को बताया है कि राहुल गांधी आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर दोपहर 12 बजे बोलेंगे। राहुल के बारे में कहा जा रहा था कि वो मंगलवार को बोलेंगे, लेकिन चर्चा की शुरुआत कांग्रेस के गौरव गोगोई ने की थी।
  • amit shah in lok sabha 2023
  • -राहुल गांधी के अलावा आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी को भी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना है। शाम को करीब 5 बजे गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हस्तक्षेप करते हुए बोलेंगे।
  • -कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी देश के बारे में नहीं सोचती है। उनका कहना है कि बीजेपी समाज और मणिपुर के बारे में भी नहीं सोचती। अधीर के मुताबिक बीजेपी के नेता सिर्फ राहुल गांधी और उनके परिवार को ही गाली देते हैं।
  • -वहीं, बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद आदतन अलोकतांत्रिक और गैर जिम्मेदार होता है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन घमंडिया है और ऐसा कहे जाने के वो पूरी तरह हकदार हैं।
  • -संसद में कार्यवाही शुरू होने से पहले सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के सांसदों की बैठक हुई। जिसमें मोदी सरकार के खिलाफ पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई।