newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scary Covid: अब आ गया ओमिक्रॉन का भी नया वेरिएंट, जानिए कितना खतरनाक बन रहा है कोरोना

Scary Covid: स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी यानी UKHSA की डायरेक्टर डॉक्टर मीरा चंद के मुताबिक ओमिक्रॉन म्यूटेट करने वाला वैरिएंट है। इसलिए लग रहा है कि आगे भी अपने रूप ये बदल सकता है। इस वजह से ब्रिटेन और अन्य देशों में इसकी जिनोम सीक्वेंसिंग लगातार की जा रही है।

नई दिल्ली। कोरोना के अब तक कई वेरिएंट आ चुके हैं। इनमें से डेल्टा वैरिएंट ने काफी हाहाकार मचाया था और अब भी ये लोगों की जान ले रहा है। फिलहाल नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भी दुनियाभर में फैल गया है। अब जानकारी सामने आई है कि ओमिक्रॉन से भी एक नया वैरिएंट बना है और कोरोना का ये वेरिएंट काफी खतरनाक हो सकता है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने ये जानकारी दी है। एजेंसी के मुताबिक ओमिक्रॉन से बना नया वेरिएंट जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल इसकी पहचान और खतरे के स्तर को जानने के लिए लैब में टेस्टिंग जारी है।

Corona Vaccine

स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी यानी UKHSA की डायरेक्टर डॉक्टर मीरा चंद के मुताबिक ओमिक्रॉन म्यूटेट करने वाला वेरिएंट है। इसलिए लग रहा है कि आगे भी अपने रूप ये बदल सकता है। इस वजह से ब्रिटेन और अन्य देशों में इसकी जिनोम सीक्वेंसिंग लगातार की जा रही है। डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में काफी बदलाव देखे गए थे। ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान पिछले साल 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में की गई थी। तबसे ये खतरनाक तरीके से फैल रहा है। हर रोज इसके लाखों मरीज तमाम देशों में मिल रहे हैं।

इस बीच, ब्रिटेन के डेली मेल अखबार के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट में भी 53 सीक्वेंस की पहचान अभी तक हुई है। ब्रिटेन की हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी ने इनकी पहचान की है। ओमिक्रॉन के भी दो म्यूटेंट हैं। इनमें से एक का नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने बीए-1 और दूसरे का बीए-2 दिया है। बीए-2 में ही 53 स्ट्रेन मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि, वैज्ञानिकों के मुताबिक ये दोनों ही स्ट्रेन कम खतरनाक हैं। दोनों स्ट्रेन अब लगातार फैल रहे हैं और आने वाले दिनों में ओमिक्रॉन के ही मरीज आने का अनुमान लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन की वजह से डेल्टा वेरिएंट खत्म हो जाएगा।