Violence: राजस्थान के हनुमानगढ़ में VHP नेता पर हमले के बाद सांप्रदायिक तनाव, मध्यप्रदेश के रायगढ़ में भी आगजनी

करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा के बाद अब राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। वहीं, मध्यप्रदेश के रायगढ़ में जमीन के विवाद के बाद दो समुदायों के बीच हिंसा और आगजनी हुई है। दोनों जगह बड़ी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया है।

Avatar Written by: May 12, 2022 9:13 am

जयपुर/भोपाल। करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा के बाद अब राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। वहीं, मध्यप्रदेश के रायगढ़ में जमीन के विवाद के बाद दो समुदायों के बीच हिंसा और आगजनी हुई है। दोनों जगह बड़ी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया है। हनुमानगढ़ के नोहर के बारे में पुलिस ने बताया कि यहां विश्व हिंदू परिषद VHP के नेता सतवीर सहारण को दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनको बीकानेर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना के बाद वीएचपी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने चक्का जाम कर दिया।

rajasthan

पुलिस के मुताबिक एक महिला और व्यक्ति ने कहा कि मंदिर के सामने कुछ युवक बैठे रहते हैं और छेड़छाड़ करते हैं। इस पर सतवीर ने वहां पहुंचकर युवकों से पूछताछ करनी शुरू की। इस पर युवकों ने लोहे के सरिये से उनके सिर पर वार कर दिया। घटना के बाद उग्र लोगों ने नोहर-रावतसर मार्ग को बंद कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालात का पता चलने पर हनुमानगढ़ प्रशासन और पुलिस के आला अफसर मौके परक पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की तलाश शुरू कराई। पुलिस के मुताबिक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश हो रही है।

Rajasthan karauli

वीएचपी की तरफ से कहा गया है कि अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति की वजह से आए दिन सांप्रदायिक हिंसा हो रही है। संगठन ने कहा कि इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द कदम न उठाए गए, तो गहलोत सरकार अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। जिले के कलेक्टर और एएसपी ने बयान जारी कर हर हाल में आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।