newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: सांसद नवनीत राणा ने अब दी उद्धव को जीतने की चुनौती, पति बोले- शिवसेना चीफ का रावण जैसा हाल होगा

महाराष्ट्र पुलिस ने नवनीत और उनके पति को उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। राणा दंपति पर राजद्रोह समेत तमाम धाराएं लगाई गई थीं।

मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद में जेल जाने वाली सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को अब नई चुनौती दी है। मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से आज डिस्चार्ज होने के बाद नवनीत ने कहा कि क्या हनुमान चालीसा पढ़ना और भगवान राम का नाम लेना गुनाह है ? उन्होंने उद्धव को चुनौती देते हुए कहा कि जहां से चाहें, वो उनके खिलाफ चुनाव जीतकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि अगर भगवान राम का नाम लेना गुनाह है, तो वो 14 साल भी जेल में रह सकती हैं। वहीं, नवनीत के पति रवि राणा ने उद्धव के बारे में बयान देते हुए उनको रावण जैसा बता दिया। रवि राणा ने कहा कि उद्धव का वही हाल होगा, जो रावण का हुआ था।

Navneet Rana

बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने नवनीत और उनके पति को उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। राणा दंपति पर राजद्रोह समेत तमाम धाराएं लगाई गई थीं। कुछ दिन बाद स्पेशल कोर्ट ने नवनीत और रवि राणा को जमानत दे दी। जिसके बाद से नवनीत लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थीं। नवनीत ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उसने उनकी देखभाल ठीक से नहीं की।

Navneet Rana

रवि राणा ने कहा कि शिवसेना के सांसद संजय राउत मुझे चवन्नीछाप लगते हैं। उन्होंने हमें 20 फिट गहरा दफनाने की धमकी दी। इसके बाद उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ। रवि ने कहा कि देशद्रोह मामले में कोर्ट के फैसले को भी संजय राउत ने गलत बताया। हम उस फैसले का सम्मान करते हुए उसका पालन करेंगे। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जब पुलिस हमारे घर आई, तो उन्होंने साथ में थाने जाने के लिए कहा। हम वॉरंट मांग रहे थे, लेकिन पुलिस साथ ले गई। इस दौरान बाहर निकलने पर शिवसैनिकों ने हम पर पत्थर और पानी की बोतलें भी फेंकी। उनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि जेल में हम थे, तो बीएमसी से नोटिस भी भिजवा दिया। रवि ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं।