newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कौन भड़का रहा है अग्निपथ की आड़ में हिंसा? अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका, SIT जांच की मांग

Now petition filed in Supreme Court : विरोध प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवियों द्वारा सरकारी संपत्तियों को क्षति पहुंचाई जा रही है। बहरहाल,  विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसा करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का सिलसिला  शुरू हो चुका है। अब इसी बीच खबर है कि अग्निपथ को लेकर हो रही हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज में पर दस्तक दे चुका है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लगाई योजना अग्निपथ योजना के विरोध में जिस तरह देशव्यापी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, उसे लेकर अभी पूरे देश में बहस छिड़ गई है। अग्निपथ के विरोध में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 13 राज्यों में हिंसा की आग सुलग रही है। विरोध प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवियों द्वारा सरकारी संपत्तियों को क्षति पहुंचाई जा रही है। बहरहाल,  विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसा करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का सिलसिला  शुरू हो चुका है। अब इसी बीच खबर है कि अग्निपथ को लेकर हो रही हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज में पर दस्तक दे चुका है। बता दें कि शीर्ष अदालत में उक्त प्रकरण के संदर्भ में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें अग्निपथ के विरोध में हो रहे हिंसा को लेकर एसआईटी जांच की मांग की गई है।

बता दें कि दिल्ली के वकील विशाल तिवारी अग्निपथ की आड़ में हो रही हिंसा के मामले की जांच करने हेतु सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें संयुक्त जांच दल की मांग की है। अब ऐसी स्थिति में इस पूरे मसले को संज्ञान में लेने के उपरांत क्या कुछ प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन जिस तरह से प्रदर्शन की आड़ में असामाजिक तत्वों की हिंसा की आग भड़काऊ है, उसे अब चिन्हित करने का सिलसिला शुरू किया जा चुका है।

Agnipath scheme

ध्यान रहे कि हिंसा की आग  एक या दो नहीं , बल्कि कुल 13 राज्य अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन की आड़ में जिस तरह हिंसा सरीखी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, उसे लेकर अब विभिन्न राज्यों की पुलिस एक्शन में आ चुकी है।  अब ऐसी स्थिति में यह पूरा मामला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया  की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम