newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी के सहारनपुर में तिरंगा रैली के दौरान स्कूली छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने दर्ज किया केस

स्कूल संचालक भूपेंद्र सिंह का इस मामले में कहना है कि कुछ छात्रों को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर सस्पेंड किया गया है। बच्चों ने मजाक में ये नारा लगा दिया। जिन छात्रों को सस्पेंड किया गया, उनमें कुछ हिंदू भी हैं। इन छात्रों के परिजनों का आरोप है कि मामले को तूल देने के लिए उनके बच्चों के खिलाफ कार्रवाई हुई।

सहारनपुर। यूपी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे एक बार फिर गूंजे हैं। ये नारे सहारनपुर में स्कूली छात्रों की ओर से शनिवार को निकाली गई तिरंगा रैली के दौरान सुनाई दिए। आरोप है कि तिरंगा रैली के दौरान सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल के कुछ छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर जा रहे हैं। पहले भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगते सुनाई देते हैं। इसके बाद 5-6 बच्चे जोर-जोर से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगते हैं।

spn 2

स्कूल संचालक भूपेंद्र सिंह का इस मामले में कहना है कि कुछ छात्रों को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर सस्पेंड किया गया है। बच्चों ने मजाक में ये नारा लगा दिया। जिन छात्रों को सस्पेंड किया गया, उनमें कुछ हिंदू भी हैं। इन छात्रों के परिजनों का आरोप है कि मामले को तूल देने के लिए उनके बच्चों के खिलाफ कार्रवाई हुई। वे आक्रोश में हैं। सहारनपुर के एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

spn 3

बता दें कि इससे पहले शनिवार को ही एक वीडियो यूपी के कुशीनगर का सामने आया था। उस वीडियो में एक घर पर पाकिस्तान का झंडा लहराते देखा गया था। पाकिस्तान का झंडा लहराने पर कुशीनगर पुलिस ने आरोपी को तरयासुजान इलाके से गिरफ्तार किया था। अब सहारनपुर में पाकिस्तान के नारे लगने के बाद पुलिस और सतर्कता बरत रही है। खासकर सहारनपुर में ऐसे नारे लगने से इसलिए भी ज्यादा चिंता है क्योंकि यहां से कई बार आतंकी भी पकड़े जा चुके हैं।