newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर CRPF की बस को आतंकियों ने बनाया निशाना, ग्रेनेड फटा पर नुकसान नहीं

कुलगाम के पास बराजलू में आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड बस पर गिरने की जगह सड़क पर गिरकर फटा। इससे सुरक्षाबल के जवानों और बस को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसी तरह आतंकियों ने चार दिन पहले जम्मू के चट्ठा कैंप के पास पहले सीआरपीएफ की बस पर ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग की थी।

श्रीनगर। अपने तमाम इनामी साथियों के ढेर होने से बौखलाए जम्मू-कश्मीर के पाक परस्त आतंकी संगठन अब सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने चट्ठा कैंप के पास सुरक्षाबलों की बस पर हमला किया था। ताजा हमला उन्होंने मंगलवार को कुलगाम में किया। कुलगाम के पास बराजलू में आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड बस पर गिरने की जगह सड़क पर गिरकर फटा। इससे सुरक्षाबल के जवानों और बस को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसी तरह आतंकियों ने चार दिन पहले जम्मू के चट्ठा कैंप के पास पहले सीआरपीएफ की बस पर ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग की थी।

srinagar encounter3

चट्ठा कैंप के पास हुई घटना में सीआरपीएफ के एक एएसआई शहीद और 4 जवान घायल हुए थे। पलटवार में एक आतंकी भी मार गिराया गया था। इससे पहले आतंकियों ने सुंजवां इलाके में तड़के 4 बजे सीआरपीएफ के कैंप पर हमला किया था। उनका जवानों ने डटकर मुकाबला किया था। जिसमें 4 आतंकवादी ढेर कर दिए गए थे। इस तरह की आतंकी घटनाएं पहले भी रमजान के दिनों में तेजी से बढ़ती दिखती रही हैं। हालांकि, हर बार की तरह सुरक्षाबल और सेना चौकस है और आतंकियों को आए दिन मार गिराया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में बड़े आतंकवादी भी सेना और सुरक्षाबलों के हाथ मारे जा चुके हैं।

दो दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी यूसुफ कंतरू को मार गिराया था। कंतरू पर 12 लाख रुपए का इनाम था और सुरक्षाबलों को कई साल से उसकी तलाश थी। कंतरू के साथ 4 अन्य आतंकी भी मारे गए थे। कंतरू पर 12 आतंकी हमले करने और लोगों की जान लेने का आरोप था।