newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Murder Case: अब कातिल आफताब का शातिराना खेल खत्म, कोर्ट ने दी आरोपी की पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की मंजूरी, खुलेंगे सब राज

आफताब और श्रद्धा पिछले तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में थे। श्रद्धा के पिता इस रिश्ते पर आपत्ति भी जताई थी। लेकिन उसने पिता की बात नहीं मानी। वो यह कर अपना घर छोड़ आई कि मैं अब 25 साल की हो चुकी हूं। लिहाजा मैं अपने हित के फैसले खुद ले सकती हूं। मंबई के बाद दिल्ली के महरौली में आफताब और श्रद्धा साथ आकर रहने लगे थे।

नई दिल्ली। श्रद्धा को मौत के घाट उतारने वाले आफताब को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए की मांग की जा रही है। आफताब के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। दरिंदगी की सारी हदों को पार कर चुका आफताब पुलिस को भी चकमा दे रहा है, जिसे देखते हुए गत दिनों आफताब की पॉलीग्राफी टेस्ट कराए जाने की मांग को लेकर कोर्ट का रूख किया गया था। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बाकायदा पॉलीग्राफी टेस्ट की मंजूरी के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। जिसे आज मंजूरी दे दी गई। अब माना जा रहा है कि आफताब मामले से जुड़े कई बड़े राज खोलेगा। इससे पहले आफताब का नार्टो टेस्ट कराए जाने की मंजूरी दी गई थी। shraddha murder case unresolved questions entangled in five states aftab poonawalla - आफताब पूनावाला की हेट लव स्टोरी 5 राज्यों में उलझी, श्रद्धा मर्डर केस में ये हैं अनसुलझे सवाल

बता दें कि इससे पहले पूछताछ में आरोपी आफताब श्रद्धा के सिर को ठिकाने लगाए जाने की जगह का खुलासा कर चुका है। गत रविवार हुई पूछताछ में आफताब ने खुलासा किया था कि उसने मैदान गढ़ी स्थित नदी में श्रद्धा के सिर को फेंका था। सिर को ठिकाने लगाने से उसे जला दिया था, ताकि शिनाख्त ना हो सकें। वहीं, पुलिस सर्च अभियान में महरौली के जंगलों में 13 हड्डियां बरामद की जा चुकी हैं, लेकिन यह इंसानी हैं या जानवरों की। इसे लेकर संशय है। बता दें कि पुलिस जांच में आफताब सहयोग नहीं कर रहा है। कई बार आक्रमक व्यवहार भी दिखाता है। जिसे देखते हुए पुलिस ने उपरोत्त जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सकें।

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब कुछ भी बोले, अदालत नहीं मानेगी... तो क्यों हो रहा है उसका नार्को टेस्ट? - shraddha walker murder case updates accused aaftab ameen poonawala naro test ...

आफताब और श्रद्धा पिछले तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में थे। श्रद्धा के पिता ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई थी। लेकिन पिता की बात ना मानते हुए श्रद्धा ने आफताब संग लिव इन में रहने का फैसला किया था। श्रद्धा ने अपने पिता से कहा था कि मैं अब 25 साल की हो चुकी हूं। लिहाजा मैं अपने हित में फैसले खुद ले सकती हूं। मंबई के बाद दिल्ली के महरौली में आफताब और श्रद्धा साथ रहने लगे। जहां दोनों ने नई जिंदगी की शुरुआत की। इस बीच दोनों के रिलेशनशिप को तीन साल हो गए, तो श्रद्धा ने आफताब पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन शाद की बात से आफताब चिढ़ जाता था और कई बार श्रद्धा को मारने भी लग जाता था। जिसकी एक तस्वीर गत दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें श्रद्धा के शरीर में चोट के निशान से साफ जाहिर हो रहे थे कि किस कदर आफताब ने अपनी क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी।

श्रद्धा मर्डर केस: हत्यारे बॉयफ्रेंड पर चौंकाने वाला खुलासा, इस टीवी सीरीज से आया था बॉडी पार्ट्स को ठिकाने लगाने का आइडिया। Shraddha Murder Case ...

हालांकि, इस बीच श्रद्धा की अपनी मां से बात होती थी। उसने मां को आफताब द्वारा किए जा रहे क्रूर रवैये के बारे में बताया था। जिसके बाद उसकी मां ने घर आने के लिए कहा था। लेकिन लोग क्या कहेंगे के डर से वो घर नहीं गई। इस बीच आफताब की क्रूरता चरम पर पहुंच गई। हालांकि, जब श्रद्धा की मां की तबीयत खराब हुई थी, तो वो कुछ दिनों के लिए अपने घर गई थी, लेकिन फिर लौट आई। इस बीच उसकी मां का भी निधन हो गया। वहीं, आफताब यह सोचकर श्रद्धा के साथ रहने लगी कि एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन अफसोस वो दिन कभी नहीं आया और अंत में उसे दरिंदे का शिकार ही होना पड़ा। फिलहाल, आफताब को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है। मामले की जांच जारी है। अब ऐसी स्थिति में आरोपी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।