महाराष्ट्र में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू नहीं करेंगे : उद्धव ठाकरे

ऐसे कई मौके आए हैं जब शिवसेना के हिंदुत्व को लेकर सवाल उठे हैं। दरअसल महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने के बाद उद्धव ठाकरे को कई मौकों पर झुकना पड़ा है।

Avatar Written by: February 2, 2020 12:36 pm

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर कहा है कि उनकी सरकार महाराष्ट्र में NRC लागू नहीं करेगी। उसके पीछे के कारण को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नागरिकता को छीनने के बारे में नहीं है, यह देने के बारे में है। अगर एनआरसी लागू किया गया, तो हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।’

uddhav thakre Shivsena

 

महाविकास अघाड़ी की सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर हिंदुत्व का नारा बुलंद करते हुए कहा कि, शिवसेना ने हिंदुत्व की अपनी विचारधारा को छोड़ा नहीं है और ना ही उससे कोई समझौता किया है।

saamna_

सामना के संपादक संजय राउत को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है, गठबंधन किया है इसका मतलब ये नहीं कि हमने धर्म बदल लिया है।’ यह इंटरव्यू आने वाली 3, 4 और 5 तारीख को सामना में प्रकाशित किया जाएगा।

uddhav thakre Shivsena

बता दें कि ऐसे कई मौके आए हैं जब शिवसेना के हिंदुत्व को लेकर सवाल उठे हैं। दरअसल महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने के बाद उद्धव ठाकरे को कई मौकों पर झुकना पड़ा है। कभी वीर सावरकर के मुद्दे पर तो कभी NRC को लेकर। NRC को लेकर उनका ताजा बयान ऐसे समय में आया है जब नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।