newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, ‘चक्रवात अम्फान’ के चलते ओडिशा की श्रमिक ट्रेनें रद्द

बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवात ने रफ्तार पकड़ ली है। यह 200 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस भीषण चक्रवात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को 21 मई तक के लिए रद्द कर दिया है।

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवात ने रफ्तार पकड़ ली है। यह 200 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इस भीषण चक्रवात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को 21 मई तक के लिए रद्द कर दिया है।

महाराष्ट्र सरकार के अनुसार पश्चिम बंगाल के तटों पर सुपर साइक्लोन अम्फान के खतरे के मद्देनजर 21 मई तक विशेष श्रमिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट के जरिए भी दी। इसके अलावा रेलवे ने हावड़ा से दिल्ली रूट पर चलने वाली एक एसी स्पेशल को भी कैंसिल कर दिया है। ऐसे ही बाकी की स्पेशल AC ट्रेन भी कैंसिल कर दी गई है।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य में जाने के लिए विभिन्न स्थानों के लिए गाड़ियों द्वारा भेजा जा रहा है। और अब तक लगभग 4 लाख प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न राज्यों में सुरक्षित भेजा जा चुका है।

Cyclone Amphan

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में तूफान अम्फान की वजह से इन ट्रेनों को नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर रद्द किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुये अपील की गई है कि राज्य से बाहर जाने वाले प्रवासी श्रमिक भीड़ ना इकट्ठा करे। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने दावा किया है कि लगभग 4 लाख प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु में सुरक्षित रूप से पहुंचाया जा चुका है।