newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: उमर अब्दुल्ला का केंद्र पर हमला, कहा-यही है नया कश्मीर?, मेरे पूरे परिवार को किया नजरबंद

Jammu-Kashmir: उमर ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, ‘तो यह है अगस्‍त 2019 के बाद का नया या न्‍यू कश्‍मीर। हमें बिना कोई वजह बताए घरों में कैद कर द‍िया गया है। दुर्भाग्‍य है कि उन्‍होंने मेरे पिता एक मौजूदा सांसद को, मुझे हमारे घरों में कैद कर दिया। उन्‍होंने मेरी बहन और उनके बच्‍चों को भी घरों में लॉक कर दिया है।’

नई दिल्ली। जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar Abdullah) ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस ट्वीट में उन्होंने नया कश्मीर को लेकर सरकार पर हमला बोला। साथ ही उमर अब्‍दुल्‍ला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्‍हें और उनके पिता दोनों को घर में ही कैद कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उमर ने गुप्कर रोड पर अपने निवास के बाहर तैनात सुरक्षा वाहनों की तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की और कहा कि उनकी बहन और उनके बच्चे, जो पास में ही रहते हैं, उन्हें भी नजरबंद कर दिया गया है।

omar abdullah

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्‍दुल्‍ला ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, “यह अगस्त 2019 के बाद नया जम्मू-कश्मीर है। हम बिना किसी स्पष्टीकरण के अपने घरों में नजरबंद हैं। यह काफी बुरा है कि उन्होंने मेरे पिता (एक सांसद) और मुझे अपने घर में बंद कर दिया है, उन्होंने बहन और उसके बच्चों को भी उनके घर में नजरबंद कर दिया है।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘चलो, आपके लोकतंत्र के नए मॉडल का मतलब है कि हमें बिना किसी स्‍पष्‍टीकरण के हमारे घरों में कैद कर दिया जाए। इसके ऊपर हमारे घरों में काम करने वाले स्‍टाफ को भी अंदर आने की इजाजत न दी जाए। इसके बाद भी आपको हैरानी होती है कि मैं नाराज क्‍यों हूं और मेरे लहजे में कड़वाहट क्‍यों है।’