Modi’s Mother Hira Ba: 100 साल की होने पर सोशल मीडिया पर भी छाई पीएम मोदी मां, फैंस ऐसे दे रहे हैं बधाई

Modi’s Mother Hira Ba: अपनी मां को याद करते हुए मोदी ने अपने जीवन की उन घटनाओं को इस ब्लॉग में शेयर किया है जहां पर हीरा बा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मोदी ने लिखा कि हीरा बा ने उनके जीवन को बेहतर तो बनाया ही, उनमें संस्कार भी दिए। उन्होंने लिखा कि आज जब मैं दिल्ली में रहता हूं, तो पुरानी यादें हमेशा मेरे साथ रहती हैं।

रितिका आर्या Written by: June 18, 2022 10:02 am
Modi’s Mother Hira Ba

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा आज 100 साल की हो गई है। मां हीरा बा के जन्मदिन के मौके पर सुबह ही मोदी उनसे मिलने पहुंचे। पीएम मोदी ने इस खास मौके पर मां हीरा बार के पैर पखारे, उनको मिठाई खिलाई और आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने मां हीरा बा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर 13 भाषाओं में एक ब्लॉग को साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है। मेरी मां, हीरा बा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।’

pm modi...

अपनी मां को याद करते हुए मोदी ने अपने जीवन की उन घटनाओं को इस ब्लॉग में शेयर किया है जहां पर हीरा बा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मोदी ने लिखा कि हीरा बा ने उनके जीवन को बेहतर तो बनाया ही, उनमें संस्कार भी दिए। उन्होंने लिखा कि आज जब मैं दिल्ली में रहता हूं, तो पुरानी यादें हमेशा मेरे साथ रहती हैं। मोदी ने लिखा कि हर मां की तरह मेरी मां भी सबसे अलग हैं। मेरी मां के बारे में जो भी लिख रहा हूं, उसमें आपको अपनी मां जरूर नजर आएंगी। मोदी ने लिखा कि मां की तपस्या से ही व्यक्ति अच्छा बनता है। उसमें संस्कार आते हैं और वो सबके बारे में सोचता है।

pm modi..

हीरा बा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उन्हें राजनीतिक जगत के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स और आम लोग सुबह से ही बधाईंयां दे रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तो हीरा बा के 100 साल के होने पर एक यूजर ने तो सुंदर कांड कराने तक की बात कही है। तो चलिए आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर आ रहे लोगों के रिएक्शन…

यहां देखें फैंस के ट्विटर रिएक्शन