क्या दिल्ली में एक बार फिर कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से बिगड़ रहे हैं हालात?

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से एक तरफ जहां पूरे देश में स्थिति भयावह बनी हुई है। वहीं पिछले महीने तक ऐसा लगने लगा था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (NATIONAL CAPITAL DELHI) में कोरोना (Covid-19) से उपजे हालात पर काबू पा लिया गया है।

Avatar Written by: August 28, 2020 8:32 pm
delhi corona

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से एक तरफ जहां पूरे देश में स्थिति भयावह बनी हुई है। वहीं पिछले महीने तक ऐसा लगने लगा था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (NATIONAL CAPITAL DELHI) में कोरोना (Covid-19) से उपजे हालात पर काबू पा लिया गया है। लेकिन हाल के दिनों में फिर से एक बार कोरोना की लहर दिल्ली में तेज हो गई है। कोरोना से संक्रमण (Corona infection) के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसका अनुमान भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा पहले ही लगाया गया था। विशेषज्ञों ने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर भी आ सकती है ऐसे में सचेत रहने की जरूरत है। अब जो ताजा हालात दिल्ली में बने हुए हैं वह इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।

delhi corona

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 1808 नए मरीज मिले, जिसके बाद शहर में पिछले 7 दिनों में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई। दिल्ली में 27 अगस्त को 1840 मरीज, 26 अगस्त को 1693 मरीज, 25 अगस्त को 1544 मरीज, 24 अगस्त को 1061 मरीज, 23 अगस्त को 1450 मरीज और 22 अगस्त को 1412 मरीज सामने आए।

delhi corona

दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली शहर में 20 कोविड मरीजों की मौत हो गई। नए मरीजों के सामने आने के बाद शहर में अबतक सामने आए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 69 हजार 412 हो गई। इन मामलों में से कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 51 हजार 473 हैं।


दिल्ली शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक समय 10 हजार से नीचे चली गई थी, जो अब बढ़कर 13 हजार 550 पर पहुंच गई है। दिल्ली शहर में अबतक 4389 लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि दिल्ली में 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आये थे।