newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष ने की सड़कों पर उतरने की अपील लेकिन किसानों ने दिखा दिया ‘ठेंगा’

Opposition Appeal Farmers: बीते दिनों कांग्रेस(Congress) के विधायक शकील अहमद खान(Shakeel Ahmad Khan) ने इशारों ही इशारों में राजद नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसानों के नाम पर बिहार में दिखावटी आंदोलन हो रहा है।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी के बाहर हो रहे किसान आंदेालन को लेकर विपक्ष की काफी किरकिरी हो रही है। बता दें कि विपक्षी दलों ने किसानों से सड़कों पर उतरकर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने की अपील तो की लेकिन उनकी अपील पर कुछ खास असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में वरिष्ठ नेता से लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तक बिहार के किसानों से अपील कर चुके हैं कि वे किसान आंदोलन का समर्थन करें और सड़कों पर उतरें। फिलहाल इस अपील का कोई फायदा विपक्ष को दिख नहीं रहा है। नतीजा ये रहा है कि अब तक बिहार के किसान इस आंदोलन को लेकर सडकों पर नहीं उतरे हैं। हालांकि विपक्षी दल इस आंदोलन के जरिए बिहार में भले ही गाहे-बगाहे सडकों पर दिखाई दिए, लेकिन विपक्ष की इस मुहिम से किसानों ने अपनी दूरी बनाई हुई है। सरकार पर दबाव ना बना पाने के चलते अब उलटा विपक्ष में ही टकराव देखने को मिल रहा है।

farmer protest

गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान ने इशारों ही इशारों में राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसानों के नाम पर बिहार में दिखावटी आंदोलन हो रहा है। इसमें हमें हकीकत में नजर आनी चाहिए, तकनीक के जरिए उपस्थिति नहीं चलने वाली है। यदि महागठबंधन के नेता सही में आंदोलन को तेज करना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए कोई ठोस रणनीति बनानी होगी और खुद भी शामिल होना होगा।farmer protest2

बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन से जुड़े संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी बिहार की राजधानी पटना जाकर यहां के किसानों से आंदोलन में साथ आने की अपील कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी यहां के किसान अब तक सड़कों पर नहीं उतरे। बता दें कि बिहार में एपीएमसी एक्ट साल 2006 में ही समाप्त कर दिया गया है।