newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi And Mosquitos: PM मोदी से तो है ही दिक्कत अब विपक्षी सांसदों को मच्छर भी कर रहे परेशान, वीडियो जारी कर बोले…

मणिक्कम ने ट्वीट में लिखा है कि संसद में मच्छर हैं, लेकिन विपक्षी सांसद उनसे डरने वाले नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को टैग कर उन्होंने लिखा है कि मंडाविया जी भारतीयों को संसद में कृपया बचाएं। बता दें कि मणिक्कम टैगोर कांग्रेस के सांसद हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित किए गए विपक्षी सांसद संसद परिसर में ही महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने 50 घंटे के धरने पर बैठे हैं। वे पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को देश के लिए परेशानी का सबब बता रहे हैं। वहीं, एक और परेशानी से धरना दे रहे सांसदों को दिक्कत हो रही है। इस परेशानी का नाम ‘मच्छर’ है। बारिश के मौसम में मच्छरों की तादाद भी काफी बढ़ गई है। रातभर धरना दे रहे विपक्षी सांसद कान के पास उनके गुनगुनाने और काटने से परेशान हो रहे हैं। सांसदों ने ट्वीट कर मच्छरों की दिक्कत बयां की है।

कांग्रेस के सांसद मणिक्कम टैगोर ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके हाथ पर एक मच्छर बैठा है और खून चूस रहा है। मणिक्कम ने ट्वीट में लिखा है कि संसद में मच्छर हैं, लेकिन विपक्षी सांसद उनसे डरने वाले नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को टैग कर उन्होंने लिखा है कि मंडाविया जी भारतीयों को संसद में कृपया बचाएं। बाहर तो अडाणी खून चूस ही रहा है। बता दें कि कल ही संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने धरना दे रहे विपक्षी सांसदों से अपील की थी कि वे रात में घर चले जाया करें। जोशी ने कहा था कि रात में संसद परिसर में धरना देने से सांसद बीमार पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा था कि सांसद चाहें तो दिन में धरना प्रदर्शन करें।

parliament

बता दें कि इससे पहले भी विपक्षी सांसद कई बार संसद परिसर में धरना दे चुके हैं। जब संसद से तीन कृषि कानून पास हुए थे, तब भी विपक्ष के तमाम सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने कई दिन तक दिन और रात धरना दिया था। उस वक्त राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने संसदीय नियम कायदे न मानने पर विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया था।