newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Report: उत्तराखंड के 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए बाकी राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम

Weather Report: ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बारिश और आंधी जैसी स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अभी बारिश और आंधी-तूफान का दौर जारी रहने वाला है। कुछ दिनों के बाद फिर से गर्मी एक बार फिर सितम ढा सकती है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देशभर के लिए ताजा अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कई जगह बारिश और तेज हवाएं चलीं। यहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर में इसके बाद 19 मई तक मौसम शुष्क रहने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ओलावृष्टि और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं। अन्य जिलों में यलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी और राजस्थान में धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि के आसार हैं। 16 मई तक दोनों राज्यों के इन इलाकों में इसी तरह का मौसम रह सकता है। पूर्वी यूपी और राजस्थान में तेज हवाएं भी चलने जा रही हैं। पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से, तमिलनाडु और कर्नाटक के भीतरी भागों में आंधी और बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के मध्य हिस्से, केरल में भी बारिश हुई। झारखंड, मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से और महाराष्ट्र के मध्यवर्ती इलाकों में ओलावृष्टि भी देखी गई।

rain

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी और राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में चक्रवात बना हुआ है। इससे 14 मई तक पूर्वी और देश के मध्य इलाके में बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की स्थिति बन सकती है। दक्षिणी भारत में भी 16 मई तक बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। 16 मई के बाद उत्तर और पश्चिम भारत में फिर गर्मी बढ़ने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। मॉनसून आमतौर पर 1 जून को केरल पहुंचता है। यानी अभी मई के बाकी दिनों और जून में उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत में गर्मी बनी रहने वाली है। मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि इस बार ज्यादा दिनों तक हीटवेव चलेगी। हालांकि, मॉनसून में औसत से ज्यादा बारिश होने का भी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है।