newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT प्लेटफॉर्म के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स, अब किसी भी कंटेंट पर आपत्ति आई तो उसे…

OTT Plateform: सरकार की तरफ से फेसबुक(Facebook), ट्विटर(Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और नेटफ्लिकस, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

नई दिल्ली। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया और ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म के लिए जरुरी दिशा-निर्देश जारी कर किए। उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सोशल मीडिया कंपनियां भारत में व्पापार करें लेकिन इसके दुरुपयोग को रोकना भी जरूरी है। दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने नए दिशानिर्देशों की घोषणा की। जिसमें उन्होंने फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और नेटफ्लिकस, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।

OTT Platform

इस प्रेस कांफेंस में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को व्यापार करने के लिए हमारा स्वागत है,  सरकार आलोचना के लिए तैयार है, लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल ना हो इसका भी ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि, इसके खिलाफ शिकायत के लिए भी फोरम मिलना चाहिए।

Ravi Shankar Prasad

बता दें कि सोशल मीडिया के लिए जो गाइडलाइन्स जारी की गई हैं, वो 3 महीने में लागू कर दी जाएंगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़, फेसबुक के यूजर 40 करोड़ से अधिक, ट्विटर पर एक करोड़ से अधिक यूजर हैं। भारत में इनका उपयोग काफी संख्या में लोग करते हैं, लेकिन जो इस बीच जो चिंताएं जाहिर की जाती हैं उनपर भी काम करना जरूरी है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाले जाने वाले कंटेंट को लेकर गाइडलाइन्स बनाने के लिए कहा था। निर्देश के आधार पर भारत सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन्स तैयार की हैं।

वीडियो-

बड़ी बातें-

  • कपंनियों को शिकायत अधिकारी नियुक्त करने जरूरी होंगे
  • दर्शकों की उम्र की हिसाब से कंटेंट दिखाना होगा
  • शिकायतों और कार्रवाई का ब्यौरा हर 6 महीने में रिपोर्ट करना होगा
  • केंद्र के नोटिस पर 15 दिन के अंदर कार्रवाई करनी होगी
  • कंटेंट के हिसाब से केटैगरी तय होगी
  • किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट को 24 घंटे में हटाना होगा
  • पैरैेंटल लॉक की सुविधा हो
  • भाषा, हिंसा, सीन के हिसाब से श्रेणी बनाई जाय
  • प्लेटफॉर्म्स को भारत में अपने नोडल ऑफिसर, रेसिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर की तैनाती करनी होगी
  • अफवाह फैलाने वाला पहला व्यक्ति कौन है, उसकी जानकारी देनी जरूरी है
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यूजर्स का वेरिफेकशन करना चाहिए
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह ही डिजिटल प्लेटफॉर्म को भी गलती पर माफी प्रसारित करनी होगी