newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vaccine को लेकर औवैसी कर रहे हैं भ्रम फैलाने की कोशिश!, सरकार से मांगी सफाई

Owaisi on Corona Vaccine: ओवैसी(Owaisi) ने कहा कि, “कोरोना(Corona) से बचने के लिए देश में सबको वैक्सीन लेना जरूरी है, चाहे वो कोवीशील्ड हो या कोवैक्सीन, प्रधानमंत्री मोदी ने लिया और ऐसा करके उन्होंने देश को बताया कि सबको वैक्सीन लेना है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए टीकाकरण का अभियान चल रहा है। एक मार्च को इस महाभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इस अभियान की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स जाकर वैक्सीन की पहली डोज ली। जहां एक तरफ से वैक्सीन का अभियान तेजी के साथ बढ़ रहा है तो वहीं AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने वैक्सीन को लेकर सरकार से सफाई मांगी है। बता दें कि ओवैसी ने सीरम इंस्टिड्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए जा रहे टीके पर सवाल उठाए हैं। जर्मनी की सरकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि भारत में सीरम इंस्टिड्यूट (SII) द्वारा बनाई जाने वाली ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनका की वैक्सीन कोवीशील्ड का प्रभाव सिर्फ 18-64 वर्ष आयु वर्ग के लोगों पर ज्यादा है। इसको लेकर ओवैसी ने इस तथ्य पर सरकार से सफाई मांगी है।

Owaisi sad

पीएम मोदी की तारीफ

वहीं वैक्सीन को लेकर ओवैसी ने कहा कि, “कोरोना से बचने के लिए देश में सबको वैक्सीन लेना जरूरी है, चाहे वो कोवीशील्ड हो या कोवैक्सीन, प्रधानमंत्री मोदी ने लिया और ऐसा करके उन्होंने देश को बताया कि सबको वैक्सीन लेना है।

PM MODI

सरकार से सवाल

मोदी सरकार से सवाल करते हुए ओवैसी ने कहा कि, “जर्मनी की सरकार ने कहा है कि जो कोवीशील्ड है जिसको ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका बनाती है और जिसका अधिकार उन्होंने भारत में सीरम को दिया है, ऐस्ट्राजेनेका का डो डाटा है वो कहता है कि वैक्सीन 18-64 वर्ष आयु के लिए अच्छा है, 64 से ऊपर आयु के लिए उतना असरदार नहीं है। हम मोदी सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या ये बात सच है।”