खुशखबरी: ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन 42 दिन में हो सकती है तैयार, आखिरी चरण में ट्रायल

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) की कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Vaccine) का ट्रायल आखिरी चरण में है। जिससे वैक्सीन आज से सिर्फ 42 दिन बाद यानी 6 हफ्ते में तैयार हो सकती है।

Avatar Written by: August 31, 2020 9:29 am
corona vaccine

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का ग्राफ पिछले एक सप्ताह में तेजी से बढ़ रहा है। देश में रविवार को कोरोना मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत 24 घंटे में दर्ज सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस (Corona Positive Case) वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया है। worldometer के मुताबिक भारत में एक दिन में 80 हजार के करीब कोरोना के नए केस सामने आए हैं। इससे पहले अमेरिका में 24 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 78586 केस रिकॉर्ड हुए थे। ऐसे में सबकी नजरें कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Vaccine) पर टिकी हैं।

CORONAVIRUS

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल आखिरी चरण में है। express.co.uk में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अच्छी स्थिति में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन आज से सिर्फ 42 दिन बाद यानी 6 हफ्ते में तैयार हो सकती है। ब्रिटेन की सरकार के सूत्र ने संडे एक्सप्रेस को बताया है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और इंपेरियल कॉलेज लंदन के साइंटिस्ट वैक्सीन तैयार करने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

ब्रिटेन में वैक्सीन के उत्पादन वगैरह को लेकर भी तैयारियां पहले से चल रही हैं। वैज्ञानिकों की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ब्रिटेन के लोगों को बहुत कम समय में वैक्सीन मिलने लगेगी। हालांकि, ब्रिटेन के मंत्री अभी खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं और अन्य स्थिति के लिए भी तैयारी कर रहे हैं।

संडे एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि सबसे अच्छी स्थिति में (best-case scenario) 6 हफ्ते में वैक्सीन की जांच पूरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह गेम चेंजर होगा। वैक्सीन प्रोग्राम से जुड़े व्यक्ति ने यह भी कहा कि अगर इसमें कुछ और वक्त भी लगता है तो हम कह सकते हैं कि ऑक्सफोर्ड और इंपेरियल कॉलेज के वैज्ञानिक करीब पहुंच गए हैं। इसके बाद लाखों डोज तैयार करने की जरूरत होगी जिसके लिए उत्पादन की सुविधा हमने तैयार कर ली है।

vaccinecoronavirus

ब्रिटेन की वैक्सीन टास्कफोर्स की प्रमुख केट बिंघम ने कहा कि वह वैक्सीन को लेकर सावधान हैं और आशावादी भी। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है कि हम काम करते रहें और जल्दबाजी में जश्न मनाने की कोशिश ना करें। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि क्रिसमस से पहले वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे आ जाएंगे।

Latest