कोरोना की यह वैक्सीन ट्रायल के अंतिम चरण में, जानिए अगर रही सफल तो भारत को क्यों मिलेगा बड़ा फायदा?

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। वैसे तो कई कंपनियां इस जानलेवा वायरस के प्रकोप से बचने के लिए रात-दिन कोशिशों में लगी हैं लेकिन आज का दिन इसलिए खास साबित हो सकता है क्‍योंकि ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्‍सीन के शुरुआती ट्रायल के नतीजे घोषित हो सकते हैं। 

Avatar Written by: July 16, 2020 1:35 pm
corona vaccine

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। वैसे तो कई कंपनियां इस जानलेवा वायरस के प्रकोप से बचने के लिए रात-दिन कोशिशों में लगी हैं लेकिन आज का दिन इसलिए खास साबित हो सकता है क्‍योंकि ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्‍सीन के शुरुआती ट्रायल के नतीजे घोषित हो सकते हैं। आईटीवी के राजनीतिक संपादक रॉबर्ट पेस्टन ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

वहीं ब्राजील में इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। सितंबर तक इस वैक्सीन का थोक प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया जाएगा। भारत के भी सभी मीडिया संस्थानों ने इस खबर को हाथोंहाथ लिया है। लेकिन एक सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये वैक्सीन भारत के लोगों को जल्दी मुहैया हो पाएगी?

corona vaccine

तो इस सवाल का जवाब है- हां। दरअसल भारत का सीरम इंस्टिट्यूट भी ऑक्सफोर्ड के इस प्रोजेक्ट में पार्टनर फर्म है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने के लिए जाना जाता है। इस कंपनी ने एस्‍ट्रा जेनेका नाम की उस कंपनी के साथ टाई-अप कर रखा है जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार कर रही है।

vaccinecoronavirus

मीडिया में इस तरह की खबरें आ चुकी हैं कि ऑक्सफोर्ड का प्रोजेक्ट सफल होने के साथ सीरम इंस्टिट्यट ऑफ इंडिया वैक्सीन 100 करोड़ डोज तैयार करेगी। इनमें से 50 प्रतिशत हिस्सा भारत के लिए होगा और 50 प्रतिशत गरीब और मध्यम आय वाले देशों के लिए।

जानिए क्या होगी कीमत

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और एस्‍ट्रा जेनेका के बीच में जून महीने में करार हुआ था कि वैक्सीन के 100 करोड़ डोज भारत और गरीब-मध्य आय वाले देशों के लिए तैयार किए जाएंगे। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अप्रैल महीने में ही स्पष्ट कर दिया था कि उनकी वैक्सीन दुनिया में नॉन-प्रॉफिट के आधार पर मुहैया कराई जाएगी।