Pak Advises Taliban: दुनिया के दबाव में तालिबान को अब नसीहत दे रहा पाक, जनरल बाजवा ने कही ये बात

Pakistan And Taliban: जनरल बाजवा ने इस दौरान कश्मीर का भी जिक्र किया और भारत के खिलाफ आग उगली। उन्होंने कहा कि कश्मीरी मानवीय इतिहास में सबसे खराब सैन्य कब्जा का सामना कर रहे हैं।

Avatar Written by: August 21, 2021 3:05 pm

इस्लामाबाद। पहले तालिबान को समर्थन दिया, फिर हथियार देकर अफगानिस्तान पर कब्जा करवाया। अब दुनिया का दबाव देखकर दोमुंहा पाकिस्तान तालिबान को नसीहत दे रहा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने तालिबान से कहा है कि वे महिलाओं और मानवाधिकार के मसले पर दुनिया से किए गए वादों को पूरा करें। जनरल बाजवा ने तालिबान से ये भी कहा है कि वे अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी दूसरे मुल्क के खिलाफ न होने दें। बता दें कि अफगानिस्तान में बलूच विद्रोहियों का भी ठिकाना है और उन्होंने शुक्रवार को ही ग्वादर इलाके में चीन के 9 इंजीनियरों को मार डाला था। इससे पहले भी बलूच विद्रोही पाकिस्तान में सेना के जवानों और चीन के कर्मचारियों पर हमले करते रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में बाजवा के भाषण की खबर छापी है। वहां बाजवा ने कहा कि उनका देश अफगानिस्तान और बाकी इलाके में शांति चाहता है। पाक सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दुनिया के देशों से साफ तौर पर बार-बार कहा है कि वे अफगानिस्तान में बिना पक्षपात और आपसी सहयोग से अपनी भूमिका निभाएं। पाक सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया जारी रखेगा।

pak army chief

जनरल बाजवा ने इस दौरान कश्मीर का भी जिक्र किया और भारत के खिलाफ आग उगली। उन्होंने कहा कि कश्मी री मानवीय इतिहास में सबसे खराब सैन्यऔ कब्जेा का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीारियों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। कट्टरपंथी पाकिस्तान है, लेकिन जनरल बाजवा ने कहा कि हमारे पड़ोस में कट्टरपंथ बढ़ रहा है।

Pak Army

उन्होंंने कहा कि पाकिस्ताननी सेना इससे निपटने में सक्षम है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख का बयान तब आया है, जबकि, दुनियाभर के देश पाकिस्तान सरकार से कह रहे हैं कि वे तालिबान पर मानवाधिकारों और औरतों के सम्मा्न के लिए दबाव डालें।