LoC के दौरे पर गए BSF चीफ, जवानों को दिए ये निर्देश

डीजी(DG) को रजौरी(Rajauri) के डीआईजी आईडी सिंह और एलओसी(LOC) पर तैनात फील्ड कमांडरों ने एलओसी पर ऑपरेशन की तैयारियों और ताजा हालात की जानकारी दी। 

Avatar Written by: September 7, 2020 9:44 am
BSF Dogs

LoC ke daure par gaye BSF chief, javano ko diya ye निर्देश

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर गए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने राजौरी और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जवानों को चीन और पाकिस्तान की चालबाजियों को लेकर आगाह किया। रविवार को अपनी यात्रा के तीसरे दिन महानिदेशक ने सुरक्षा चुनौतियों को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा करने पर जोर दिया।

BSF jawans

उन्होंने जवाने से कहा कि, चीन और पाकिस्तान हमारे खिलाफ योजना बना रहे हैं। इसको लेकर हमें हमेशा सतर्क रहना होगा। आपको बता दें कि, सेना के पास 744 किलोमीटर लंबी एलओसी का परिचालन कमान है, लेकिन बीएसएफ को भी सहायता के लिए तैनात किया गया है। अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, “रविवार को अपनी यात्रा के तीसरे दिन सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में विभिन्न जगहों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ एडीजी (डब्ल्यूसी) एसएस पंवार और आईजी बीएसएफ एनएस जामवाल भी थे।

Rakesh Asthana

डीजी को रजौरी के डीआईजी आईडी सिंह और एलओसी पर तैनात फील्ड कमांडरों ने एलओसी पर ऑपरेशन की तैयारियों और ताजा हालात की जानकारी दी। वर्चस्व बनाए रखते हुए सैनिकों द्वारा अपनाए गए उपायों की सराहना करते हुए महानिदेशक ने सुरक्षा चुनौतियों को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा करने पर जोर दिया।

सभी सुरक्षा बलों के बीच उत्कृष्ट तालमेल को देखते हुए महानिदेशक ने अनुशासन और व्यावसायिकता के उच्च स्तर को बनाए रखने के लिए सभी से अपील की। उन्होंने बीएसएफ पलौरा कैंप जम्मू में सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित किया और कहा कि चूंकि पाकिस्तान और चीन भारत के खिलाफ योजना बना रहे थे, इसलिए सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो गई।

Rakesh Asthana

प्रवक्ता ने महानिदेशक के हवाले से कहा, “यह सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है, क्योंकि हमारे दोनों पड़ोसी देश हमारे खिलाफ योजना बना रहे हैं। इसलिए, हमारी भूमिका अब और महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि हम भारतीय रक्षा की पहली पंक्ति हैं।” उन्होंने बीएसएफ जवानों की सतर्कता की सराहना कि, जो सदैव देश की रक्षा में तैनात रहते हैं।