newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फिर एक बार पाकिस्तान और अपनी बेइज्जती कराने पर तुले इमरान, लिखा कुछ ऐसा कि लोग सोशल मीडिया पर उड़ाने लगे मजाक

कोरोनावायरस महासंकट के बीच भ्रष्‍टाचार और लापरवाही के आरोपों को लेकर अपने ही घर में बुरी तरह से घिरे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को मदद का ऑफर दिया है।

नई दिल्ली। एक कहावत आपने सुनी होगी घर में नहीं दाने और अम्‍मा चली भुनाने। कोरोनावायरस महासंकट के बीच भ्रष्‍टाचार और लापरवाही के आरोपों को लेकर अपने ही घर में बुरी तरह से घिरे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को मदद का ऑफर दिया है।

Imran Khan

इमरान खान ने एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि भारत में 34 प्रतिशत घर खाने के लिए बिना मदद के एक हफ्ते से ज्‍यादा समय तक नहीं चल सकते हैं।


इमरान खान ने एक खबर का लिंक ट्वीट कर कहा, ‘इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 34 प्रतिशत घरों में लोग बिना सहायता के एक सप्‍ताह से ज्‍यादा समय तक नहीं चल सकते हैं। मैं भारत की मदद और ट्रांसफर प्रोग्राम को साझा करने के लिए तैयार हूं। हमारे कैश ट्रांसफर प्रोग्राम की जनता तक पहुंच और पारदर्शिता को लेकर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रशंसा हुई है।’

पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार ने सफलतापूर्वक 120 अरब रुपये नौ सप्‍ताह के अंदर एक करोड़ परिवारों को बेहद पारदर्शी तरीके से ट्रांसफर किए हैं। ताकि गरीब परिवार कोरोना वायरस के कहर से आसानी निपट सकें।’ दरअसल, इमरान खान एक रिपोर्ट का हवाला दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से भारत में बहुत गंभीर प्रभाव पड़ा है।

हुआ ये कि यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो और मुंबई की संस्‍था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग द इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि करीब 84 प्रतिशत भारतीय घरों में लॉकडाउन के बाद आय में गिरावट आई है। कुल परिवारों में एक तिहाई परिवार बिना अतिरिक्‍त मदद के एक सप्‍ताह से ज्‍यादा जिंदा नहीं रह सकते हैं। इस‍ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीयों के खाते में तत्‍काल पैसा और उन्‍हें भोजन देने की सख्‍त जरूरत है।

Imran Khan

इसी रिपोर्ट पर इमरान खान ने यह ऑफर भारत के लिए दिया। दरअसल, इमरान ने अपने इस मदद के ऑफर के जरिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। याद होगा अभी कुछ दिन पहले ही इमरान ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण भारत में लोग भूखों मर रहे हैं।

PM Narendra Modi and Imran Khan

इमरान भारत को मदद का यह ऑफर ऐसे समय पर दे रहे हैं जब खुद उनके देश में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू हो गया है। डॉक्‍टरों को पीपीई किट नहीं मिल रहा है और खुद इमरान सरकार के दिग्‍गज मंत्री और नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख शहबाज शरीफ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। ऊपर से पाकिस्तान की पूरी आबादी दाने-दाने को मोहताज हो गई है।

भारत का केवल प्रोत्साहन पैकेज ही पाकिस्तान की जीडीपी से भी ज्यादा

इमरान की बात के जवाब में भारत ने कहा कि हमारा केवल प्रोत्साहन पैकेज ही पाकिस्तान की जीडीपी से भी ज्यादा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमारा प्रोत्साहन पैकेज पाकिस्तान की जीडीपी से भी बड़ा है।’ इतना ही नहीं, अनुराग श्रीवास्तव ने पीएम की मदद के ऑफर के बीच पाकिस्तान को इस्लामाबाद के कर्ज को भी याद दिला दिया।

अनुराग ने कहा, ‘पाकिस्तान अपने लोगों को पैसा देने के बजाय देश के बाहर कैश ट्रांसफर करने के लिए बेहतर जाना जाता है। जाहिर है, पीएम इमरान खान को बेहतर सलाहकारों और बेहतर जानकारी की जरूरत है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘फिलहाल पाकिस्तान को यह याद करना बेहतर होगा कि उनकी सबसे बड़ी समस्या कर्ज है, जो उनकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 90% के बराबर है।’

ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग जमकर इमरान खान के इस ऑफर का मजाक उड़ा रहे हैं।