newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TOOLKIT : दिशा रवि के बचाव में पाक PM इमरान, राहुल और केजरीवाल, लोग बोले- ‘इनका इलाज करना ही पड़ेगा’

Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान(Pakistan) और साथ में राहुल(Rahul Gandhi), प्रियंका(Priyanka Gandhi) और केजरीवाल द्वारा दिशा रवि के लिए हमदर्दी दिखाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर विरोध कर रहे हैं।

नई दिल्ली। किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने में संलिप्तता के आरोप में दिशा रवि को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में अब देश की कई राजनीतिक हस्तियों ने दिशा रवि का बचाव करते हुए अपने बयान जारी किए हैं। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है। इतना ही नहीं इस मामले में पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने इस संबंध में अपना बयान दिया है। पार्टी की तरफ से दिशा रवि को समर्थन किया गया है। वहीं दिशा रवि को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, भारत खामोश नहीं होने वाला है। उन्होंने दिशा की गिरफ्तारी से जुड़ी खबर साझा करते हुए ट्वीट किया , ‘‘ बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे, बोल कि सच ज़िंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं!’’ इसके अलावा राहुल ने कहा, ‘‘भारत खामोश नहीं होने वाला है।’’

Disha Ravi

इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिशा रवि को सपोर्ट करते हुए लिखा कि, ‘‘डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से।’’ वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में ट्वीट किया, ‘‘21 वर्षीय दिशा की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला है। हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है।’’

बता दें कि पाकिस्तान और साथ में राहुल, प्रियंका और केजरीवाल द्वारा दिशा रवि के लिए हमदर्दी दिखाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, सब मिले हुए हैं। एक यूजर का कहना है कि, “देश विरोधियो का लिंक कहां तक है देखो दिशा रवि के समर्थन मे इमरान खान भी कूद पड़ा है पाकिस्तान इससे पहले किसान आंदोलन वाले टिकैत के समर्थन मे आया था मतलब दिशा रवि हो या टिकैत ये सब के सब पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों के हाथों में खेलने वाली कठपुतली ही है इनका इलाज करना ही पड़ेगा।”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, “रिंकू शर्मा की हत्या पर केजरीवाल ने कुछ नही बोला… लेकिन जैसे ही आंदोलनजीवीयों को Toolkit उपलब्ध करवाने वाली दिशा रवि को पुलिस ने हिरासत में लिया वैसे ही उसको छुड़वाने की फरमाइश… पाकिस्तान से इमरान खान दिल्ली से राहुल प्रियंका और केजरीवाल करने लगे।”

देखिए किस तरह से लोगों ने अपनी भड़ास निकाली..

कौन हैं दिशा रवि-

बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से बीबीए की डिग्री धारक हैं दिशा रवि और वह ‘फ्राइडेज़ फॉर फ्यूचर इंडिया’ नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं। दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के दल ने दिशा रवि (22) को शनिवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ वैमनस्य फैलाने के लिए रवि और अन्य ने खालिस्तान-समर्थक समूह ‘पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन’ के साथ साठगांठ की।