पाक की हुई ‘अंतरराष्ट्रीय बेइज्जी’, दोस्त मलेशिया ने इस वजह से किया प्लेन जब्त, यात्रियों को उतारा नीचे

Pakistan International Airlines Plane: दरअसल मलेशिया(Malaysia) ने अपने दोस्त पाकिस्तान(Pakistan) को करारा झटका देते हुए सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्‍तान इंटरनैशनल एयरलाइन्‍स के एक बोइंग 777 को जब्त कर लिया है।

Avatar Written by: January 15, 2021 4:14 pm
Pak Airlplane imran khan

नई दिल्ली। मलेशिया वैसे तो पाकिस्तान का दोस्त बनता फिरता रहता है लेकिन एक मामला सामने ऐसे आया है, जहां मलेशिया की वजह से पाक की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। दरअसल मलेशिया ने अपने दोस्त पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्‍तान इंटरनैशनल एयरलाइन्‍स के एक बोइंग 777 को जब्त कर लिया है। इसके पीछे जो वजह सामने आई है वो पैसे से जुड़ी है। बता दें कि मलेशिया ने पाकिस्‍तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्‍तान इंटरनैशनल एयरलाइन्‍स के एक बोइंग 777 यात्री विमान को पैसे ना चुकाने के एवज में जब्‍त कर उसमें सवार यात्रियों को नीचे उतार दिया। दरअसल जिस विमान को मलेशिया ने जब्त किया है वो लीज पर लिया गया था। पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान को पैसा नहीं चुकाने पर क्‍वालालंपुर एयरपोर्ट पर जब्‍त कर लिया गया है।  घटना के समय जो यात्री और चालक दल उस विमान में सवार थे, उन्हें बेइज्‍जत करके उतार द‍िया गया।

PIA-Tweet

इस घटना को लेकर पाकिस्‍तानी अखबार डेली टाइम्‍स की रिपोर्ट को माने तो पाकिस्‍तान इंटरनैशनल एयरलाइन्‍स के बेड़े में कुल 12 बोइंग 777 विमान हैं। इन सभी विमानों को कई अलग-अलग कंपनियों से समय-समय पर ड्राई लीज पर लिया गया है। लीज पर लिए गए इस विमान को मलेशिया ने लीज की शर्त के तहत पैसा नहीं चुकाने पर क्‍वालालंपुर में जब्‍त कर लिया गया है।

Imran Khan

 

बता दें कि पाकिस्तान की इस तरह से यह पहली बार बेइज्जती नहीं हुई है, इससे पहले भी इमरान खान सरकार से सऊदी अरब ने अपने 3 अरब डॉलर वापस मांग ल‍िए थे। इस लोन को चुकाने के लिए इमरान सरकार को चीन से से लोन लेना पड़ा, तब जाकर पाक ने सऊदी अरब के लोन को चुकाया था।