
नई दिल्ली। अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में देर रात दो बाइक सवार दो लोगों ने विस्फोटक फेंककर धमाका किया और फरार हो गए। अब इस मामले में अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने बड़ा दावा किया है। कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि मंदिर पर हुए हम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। बता दें कि रात लगभग दो बजे के आसपास इस विस्फोट को अंजाम दिया गया हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने का कहना है कि समय-समय पर पंजाब में अशांति फैलाने की ऐसी कोशिशें होती रहती हैं।
I strongly condemn bomb attack on Thakur Dwara temple, Khandwala in Amritsar. AAP government fails to check repeated incidents of blasts in border city. Deteriorating law and order in Punjab is matter of serious concern.@ANI @PTI_News @CNNnews18 pic.twitter.com/caQtjnMCrn
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) March 15, 2025
ठाकुरद्वारा मंदिर अमृतसर के खंडवाला में स्थित है। मंदिर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता कि रात के समय बाइक सवार दो लोग मंदिर की तरफ कुछ अज्ञात वस्तु फेंक रहे हैं। ऐसा अनुमान है कि मंदिर पर ग्रेनेड अटैक किया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मंदिर के बाहर हुए धमाके के बारे में बताते हुए कहा, सुबह लगभग 2 बजे विस्फोट की सूचना मिली जिसके बाद मैं खुद यहां आया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। मैंने यहां के लोगों से बात की है।
VIDEO | Here’s what Amritsar Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar said on blast outside a temple in the city.
“I came here at 2 am after receiving information about the blast. The forensic team has also reached the spot and I have spoken with the people here. Efforts are… pic.twitter.com/yoRyY3AkwO
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025
भुल्लर ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से यहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है और इसमें कुछ स्थानीय युवक शामिल हैं। मैं अपने युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों क्योंकि इस प्रकार से वो अपना तो भविष्य बर्बाद कर ही रहे हैं, अपने परिवार के अन्य लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं। उधर, सीएम भगवंत मान ने कहा कि पड़ोसी देश अक्सर पंजाब के साथ पंगे लेता रहता है। पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन के जरिए पंजाब में बड़ी संख्या में ड्रग भेजी जाती है। जब से हमने नशे के विरुद्ध अभियान शुरू किया है, बीएसएफ ने हमें रिपोर्ट दी है कि 70 प्रतिशत ड्रोन की आमद घट चुकी है। हम पंजाब में अमन और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उधर, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, सीमावर्ती शहर में बार-बार हो रहे बम विस्फोटों को रोकने में आप सरकार विफल रही है। पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था गंभीर चिंता का विषय है।