newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritsar Thakurdwara Temple Attack : अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ, पुलिस कमिश्नर ने किया दावा

Amritsar Thakurdwara Temple Attack : ठाकुरद्वारा मंदिर अमृतसर के खंडवाला में स्थित है। मंदिर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता कि रात के समय बाइक सवार दो लोग मंदिर की तरफ कुछ अज्ञात वस्तु फेंक रहे हैं।

नई दिल्ली। अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में देर रात दो बाइक सवार दो लोगों ने विस्फोटक फेंककर धमाका किया और फरार हो गए। अब इस मामले में अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने बड़ा दावा किया है। कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि मंदिर पर हुए हम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। बता दें कि रात लगभग दो बजे के आसपास इस विस्फोट को अंजाम दिया गया हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने का कहना है कि समय-समय पर पंजाब में अशांति फैलाने की ऐसी कोशिशें होती रहती हैं।

ठाकुरद्वारा मंदिर अमृतसर के खंडवाला में स्थित है। मंदिर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता कि रात के समय बाइक सवार दो लोग मंदिर की तरफ कुछ अज्ञात वस्तु फेंक रहे हैं। ऐसा अनुमान है कि मंदिर पर ग्रेनेड अटैक किया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मंदिर के बाहर हुए धमाके के बारे में बताते हुए कहा, सुबह लगभग 2 बजे विस्फोट की सूचना मिली जिसके बाद मैं खुद यहां आया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। मैंने यहां के लोगों से बात की है।

भुल्लर ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से यहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है और इसमें कुछ स्थानीय युवक शामिल हैं। मैं अपने युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों क्योंकि इस प्रकार से वो अपना तो भविष्य बर्बाद कर ही रहे हैं, अपने परिवार के अन्य लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं। उधर, सीएम भगवंत मान ने कहा कि पड़ोसी देश अक्सर पंजाब के साथ पंगे लेता रहता है। पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन के जरिए पंजाब में बड़ी संख्या में ड्रग भेजी  जाती है। जब से हमने नशे के विरुद्ध अभियान शुरू किया है, बीएसएफ ने हमें रिपोर्ट दी है कि 70 प्रतिशत ड्रोन की आमद घट चुकी है। हम पंजाब में अमन और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उधर, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, सीमावर्ती शहर में बार-बार हो रहे बम विस्फोटों को रोकने में आप सरकार विफल रही है। पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था गंभीर चिंता का विषय है।