newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तान में खुल तो गया करतारपुर कॉरिडोर, नहीं पहुंचा कोई भी भारतीय तीर्थयात्री

गौरतलब है कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के लिए यात्रा और पंजीकरण को अस्थायी रूप से स्थगित किया हुआ है।

नई दिल्ली। तीन महीने से अधिक समय बाद सोमवार को पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को फिर से खोला तो जरूर लेकिन कोई भी भारतीय तीर्थयात्री गुरुद्वारा दरबार साहिब नहीं आया। बता दें कि कोरोनावायरस के चलते इस गलियारे को बंद रखा गया था, जिसे अब लगभग तीन महीने के बाद खोला गया है। खास बात ये है कि पाकिस्तान ने भारत से सलाह किए बैगर ही कॉरिडोर खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया।

Kartarpur Sahib Corridor

गौरतलब है कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के लिए यात्रा और पंजीकरण को अस्थायी रूप से स्थगित किया हुआ है। इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के उपनिदेशक इमरान खान ने बताया, ‘‘पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को आज फिर से खोल दिया। हालांकि किसी भी भारतीय तीर्थयात्री ने यात्रा नहीं की।’’

kartarpur

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर में ‘‘विशेष अरदास’’ की गई। उन्होंने कहा, पाकिस्तान और भारत के श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियमों का पालन करते हुए दरबार साहिब जाने की अनुमति दी गई है।

kartarpur sahib

ईटीपीबी और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए है। इससे पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर साहिब गलियारे को फिर से खोल रहा है। करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के नारोवल जिले में स्थित है।