
नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ हुए हालिया घटनाक्रम को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ना सिर्फ भारत का रुख स्पष्ट किया बल्कि पाकिस्तान के साथ-साथ अमेरिका को भी अपने इरादे जता दिए। जायसवाल ने दो टूक शब्दों में कहा, कश्मीर के मुद्दे पर भारत किसी की भी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा। इस मुद्दे को भारत और पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय रूप से हल किया जाना चाहिए। यही भारत की नीति रही है और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान को पीओके को खाली करना होगा।
Watch: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “We have a long-standing national position that any issues pertaining to the Union Territory of Jammu and Kashmir must be addressed bilaterally by India and Pakistan. That stated policy has not changed. As you are aware, the… pic.twitter.com/LGZF8bi5gF
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
रणधीर जायसवाल ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है, लिहाजा अब पीओके पर ही बात होगी।
पाकिस्तान का पुराना रवैया, परास्त हो जाओ, लेकिन ढोल बजाओ
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के इंटरव्यू पर रणधीर जयसवाल ने कहा कि जीत का झूठा दावा करना लंबे समय से पाकिस्तान की आदत रही है। पाकिस्तान का तो पुराना रवैया है, परास्त हो जाओ, लेकिन ढोल बजाओ। पाकिस्तान हार पर भी ढोल पीट रहा है, जश्न मनाने का दिखावा कर रहा है।
Watch: On Pakistan Foreign Minister Ishaq Dar’s interview, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “…Claiming victory has long been a habit. Pakistan ka toh purana hai, parast ho jao lekin dhol bajao” pic.twitter.com/t6CDZwDJSC
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
जब भी आतंकी घटनाएं होंगी ,भारत मुंहतोड़ जवाब देगा
रणधीर जायसवाल बोले, जहां तक आतंकी घटनाओं का सवाल है, हमारी ओर से नेतृत्व स्तर पर कहा गया है कि सीमा पार आतंकवाद एक गंभीर मुद्दा है। हमारा रुख इस पर जीरो टॉलरेंस का है। जब भी ऐसी घटनाएं होंगी, हम दृढ़ता और निर्णायक तरीके से मुंहतोड़ जवाब देंगे। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देगा, भारत सिंधु का पानी नहीं देगा।
Watch: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “As far as acts of terror are concerned, from our side, at the leadership level, it has been stated that cross-border terrorism is a serious issue. Our stance remains one of zero tolerance. Whenever such incidents occur, we will… pic.twitter.com/cprTBZa5o0
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
अमेरिका के दावे का किया खंडन
रणधीर जायसवाल ने अमेरिका के उस दावे का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि भारत अगर पाकिस्तान के साथ सीजफायर लागू करने पर राजी नहीं हुआ तो उसका अमेरिका के साथ व्यापार पर असर पड़ेगा। जायसवाल ने कहा कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई पर विराम को लेकर सहमति बनने तक भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच सैन्य स्थिति पर बातचीत हुई। हालांकि इनमें से किसी भी चर्चा में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार का मुद्दा नहीं उठा।
Watch: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “From the time of #OperationSindhoor commence to on 7th May till the understanding on succession of firing and military action 10th May. There were conversations between Indian and US leaders on the evolving military situation. The… pic.twitter.com/2yGpld6vr0
— IANS (@ians_india) May 13, 2025