केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर्स का आया नाम

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) की निजी वेबसाइट हैक हो गई है।

Avatar Written by: August 25, 2020 7:36 pm

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) की निजी वेबसाइट हैक हो गई है। रेड्डी की निजी वेबसाइट http://kishanreddy.com/ को पाकिस्तानी हैकरों ने हैक किया है। हैकिंग के बाद हैकरों ने वेबसाइट पर आजाद कश्मीर जैसे पोस्ट किए हैं। इसके अलावा हैकर्स ने भारत सरकार को चेतावनी भी दी है।

इस घटना की पुष्टि जी किशन रेड्डी के कार्यालय ने मंगलवार को हैदराबाद में की है। हैकिंग की घटना के बाद, वेबसाइट फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस वेबसाइट को हैक करने के पीछे का मकसद देश के लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाना था, हालांकि इस हैकिंग में किसी तरह के डाटा चोरी की कोई खबर नहीं है।


अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि वेबसाइट में सरकार से संबंधित डाटा नहीं था। वेबसाइट पर मंत्री, उनकी सार्वजनिक गतिविधियों और राजनीतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई थी। इस वेबसाइट पर सिर्फ वही जानकारियां थीं जो पहले से ही सार्वजनिक हैं।