newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तानी पत्रकार ने किया नूपुर के बयान का समर्थन, खोल दी अपने ही लोगों की पोल, कहा- मोहम्मद पैगंबर ने….!

पाकिस्तानी पत्रकार तहा सिद्दिकी ने नूपुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि, ‘9 साल की उम्र में आयशा के मोहम्मद से शादी करने को लेकर ‘सत्यापित’ हदीसों का हवाला देने के लिए मुस्लिम नेताओं को बीजेपी और नूपुर शर्मा पर हमला करने के बजाय, अगर यह सच नहीं है तो, साथ मिलकर इसे बुखारी से मिटा देना चाहिए ताकि कोई भी मोहम्मद पर बाल विवाह का आरोप या मजाक न उड़ा सके।’  

नई दिल्ली। अभी देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। पूरा मुस्लिम मुल्क नूपुर के बयान का विरोध कर रहा है। भारत में भी इस मसले को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। उधर खाड़ी के कई देश भारत से माफी की मांग कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन तमाम विरोधी बयार के बीच एक ऐसी जगह है जहां नूपुर के समर्थन के नाम झंडे बुलंद कर दिए गए हैं, और वो जगह कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान है। जी हां… बिल्कुल… चौंक गए न आप… हम भी चौंक गए थे। जब हमें पता लगा कि पाकिस्तानी पत्रकार तहा सिद्दिकी ने नूपुर के बयान का समर्थन करते हुए मुस्लिम लोगों को ही आईना दिखा दिया है। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

तो आपको बता दें कि पाकिस्तानी पत्रकार तहा सिद्दिकी ने नूपुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि, ‘9 साल की उम्र में आयशा के मोहम्मद से शादी करने को लेकर ‘सत्यापित’ हदीसों का हवाला देने के लिए मुस्लिम नेताओं को बीजेपी और नूपुर शर्मा पर हमला करने के बजाय, अगर यह सच नहीं है तो, साथ मिलकर इसे बुखारी से मिटा देना चाहिए ताकि कोई भी मोहम्मद पर बाल विवाह का आरोप या मजाक न उड़ा सके।’  अभी उनका यह ट्वीट खासा वायरल हो रहा है। जिस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। हम उन प्रतिक्रियाओं के बारे में आपको तो नहीं बताने जा रहे हैं, लेकिन आपको ये बता दें कि सिद्दिकी द्वारा नूपुर के समर्थन करने पर पाकिस्तान में लोग भड़क गए हैं।

BJP Nupur Sharma

पाकिस्तान में लोगों ने सिद्दिकी के विरोध में मोर्चा खोलते हुए कहा कि क्या तुम्हें अल्लाह से डर नहीं लगता है कि तुम इस तरह की बातें कर रहो हो। ध्यान रहे कि इससे पहले नीदरलैंड के सांसद गिट बिल्डर्स ने भी नूपुर के बयान का समर्थन करते हुए खाड़ी देशों की आपत्ति पर सवाल उठाए थे।  नूपुर द्वारा दिए गए बयान के बाद से अब उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा मसला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।