newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लोकसभा में हंगामा कांग्रेस सांसदों को पड़ा महंगा, स्पीकर ने ले लिया बड़ा फैसला

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इस बात को संसद में कह चुके थे कि संसद में किसी भी तरह की अनियमितता की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है। गुरुवार को इस सत्र का चौथा दिन है। इस क्रम में आज लोकसभा में संसदीय प्रक्रियाओं के नियम 374 के तहत बलपूर्वक कागज छीनने वाले सात कांग्रेसी सांसदों को निलंबित कर दिया गया।

om birla
इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इस बात को संसद में कह चुके थे कि संसद में किसी भी तरह की अनियमितता की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

OM Birla

बता दें कि दो दिन पहले सदन के अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को चेताया था कि अगर कोई सांसद वेल में आकर हंगामा करता है तो उन्‍हें निलंबित कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि कांग्रेस के जिन सात सांसदों को निलंबित किया गया है वह हैं गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बेन्नी बेहनन, मणिकम टैगोर, गुरजीत सिंह औजला। ऐसे में कांग्रेस के ये सात सांसद अब इस सत्र की बची अवधि तक सदन की कार्यवाही में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। सभापति से पत्र छीनने पर कांग्रेस के गौरव गोगोई समेत 7 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Meenakshi Lekhi

आज जब एक बार लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सदन में जब मत संख्या 13 तथा 14 पर चर्चा की शुरुआत हुई तब कुछ सदस्यों ने सभा की कार्यवाही से संबंधित कागज अध्यक्ष पीठ से छीन लिए और उछाले गए। संसदीय इतिहास में ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संभवत पहली बार हुआ है। उन्होंने सांसदों के इस आचरण की निंदा की। स्पीकर ने गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, राजमोहन उन्नीथन, मणिकम टैगोर, बेनी बेहन,डीन कुरीकोस, गुरजीत सिंह को निलंबित किया। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

सोनिया, राहुल और प्रियंका के कोरोनावायरस जांच कराने की मांग उठी


राज्‍यसभा व लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस पर बयान दिया। इस बीच राष्‍ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद ने कहा, ‘इटली बुरी तरह कोरोना वायरस से प्रभावित है इसलिए मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की इसके लिए जांच कराई जाए क्‍योंकि हाल में वे इटली से वापस आए हैं।’