newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाये गए, मॉनसून सत्र के पहले हुआ था Covid-19 टेस्ट

कोरोनावायरस (Coronavirus) महासंकट के बीच सोमवार को संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की शुरुआत हो चुकी है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महासंकट के बीच सोमवार को संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लोकसभा के 17 सांसद कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। बता दें कि 14 सितंबर से शुरू हुए मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले यह नियम बनाया गया था कि सभी सांसदों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सत्र में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी।

Parliament session

खबरों के अनुसार सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के शुरूआत होते ही जो 17 सांसद कोरोनावायरस से पॉज़िटिव पाए गए हैं, इन सभी सांसदो का 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में टेस्ट कराया गया था। इन कोरोना संक्रमित सांसदों में मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और परवेश साहिब सिंह सहित सबसे ज्यादा 12 सांसद बीजेपी के हैं। इसके अलावा YRS कांग्रेस के दो, शिवसेना, DMK के और RLP के एक-एक सांसद हैं।

वहींं देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा। देश में अबतक संक्रमितों की संख्या करीब 48 लाख के पार हो गई है जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार के करीब पहुंच गया है। हालांकि अच्छी बात ये है कि देश में अब तक तकरीबन 38 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।