इस तारीख को शुरू होगा संसद का सत्र, बजट पेश होगा इस तारीख को
दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को पहली कैबिनेट की बैठक बुलाई इस मीटिंग में संसद सत्र की तारीखों पर चर्चा की गई।
नई दिल्ली। दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को पहली कैबिनेट की बैठक बुलाई इस मीटिंग में शहीदों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को बढ़ाने का फैसला किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की प्रथम कैबिनेट बैठक में संसद सत्र की तारीखों पर चर्चा की गई।
बता दें कि संसद का बजट सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक होगा और 5 जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी 2019 को पेश किया था।

मोदी सरकार 2 की पहली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएमओ में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह के साथ कई मंत्री शामिल हुए। शहीदों के बच्चों को दिए जाने वाले स्कॉलरशिप को लेकर फैसला किया गया कि अब शहीदों के बेटों को हर महीने अब 2500 रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी, पहले 2000 रुपए स्कॉलरशिप मिलती थी। इसमें 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। वहीं लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप 2250 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दी गई है।
इस फैसले में अब सेना और अर्धसैनिक बलों के अलावा राज्य पुलिस के उन जवानों के बच्चों को भी मिलेगा। इस कोटे का लाभ एक साल में 500 को मिलेगा। प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ राज्य पुलिस के उन जवानों के बच्चों को मिलेगा, जो ड्यूटी के दौरान या नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए हैं।