newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पटियाला में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, कांग्रेस विधायक के सहयोगी पर मामला दर्ज

पंजाब में लॉकडाउन के बीच भी अवैध शराब का गोरखधंधा करने वालों पर कोई काबू नहीं है। धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।

पटियाला। पंजाब में लॉकडाउन के बीच भी अवैध शराब का गोरखधंधा करने वालों पर कोई काबू नहीं है। धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इस बीच पटियाला में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने के आरोप में एक कांग्रेस विधायक के करीबी सहयोगी के साथ कांग्रेस सरपंच को सजा मिली है। पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक का इस तरह के सहयोगियों का गोरखधंधे में लिप्त पाया जाना पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए शर्मिंदगी की बात है।

पटियाला में अवैध शराब की भट्टियों का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें कांग्रेस के सरपंच और विधायक के सहयोगी पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी रॉयल स्टैग, मस्ती माल्टा, लाजवाब सोफिया और रासेला संतरा की बोतलों में शराब भर रहे थे, जो इस क्षेत्र में शराब की ब्रांड्स के बाद मांगी जाती हैं।

उसके बाद यह मामला पंजाब के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद फैक्ट्री पर छापा मारा गया। इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह जिले पटियाला के ग़नौर में इस अवैध डिस्टलरी-कम-शराब-बॉटलिंग प्लांट का भंडाफोड़ किया गया। एक कांग्रेस सरपंच और एक विधायक के सहयोगी को इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि पंजाब में ही अप्रैल में खन्ना के अंदर इसी तरह की अवैध भट्टियों का भंडाफोड़ हुआ था। खानपुर खुर्द के सरपंच अमरीक सिंह, जो कांग्रेस विधायक मदन लाल जलालपुर के सहयोगी भी हैं, और राजपुरा के दीपेश कुमार, जो कांग्रेस विधायक हरदयाल सिंह कंबोज के विश्वासपात्र हैं, को भी इस मामले में बुक किया गया है। एफआईआर में अन्य लोगों के नाम उत्तर प्रदेश के निवासी हरप्रीत सिंह, बच्ची और अमित कुमार हैं। अमरीक की पत्नी जिला परिषद सदस्य है, जो कांग्रेस से सम्बंधित है।