newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘हां मैं नीतीश कुमार हूं’ स्लोगन के साथ जद(यू) ने बिहार के चुनावी समर में ठोंका ताल, क्या हो पाएगा कमाल…

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने इस पोस्टर को बनवाया है। नीरज कुमार बताते हैं यह पोस्टर पूरे बिहार में प्रचारित किया जाएगा।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जद(यू) ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। शुरुआती दौर में जेडीयू ने लोगों को आकर्षित करने के लिए पोस्टर बनाया है। भाजपा के मैं भी चौकीदार नारे के तर्ज पर नीतीश कुमार भी बिहार में ‘हां मैं नीतीश कुमार हूं’ का नारा सामने लेकर आए हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान इसे पूरे बिहार में प्रचारित किया जाएगा।

nitish kumar angry

इस नारे को लेकर पार्टी का कहना है कि, इस नारे के जरिए बिहार का हर आदमी खुद को नीतीश कुमार कह सकता है जो ईमानदार है, विकास पसंद है। पोस्टर पर लिखा है कि विकास पथ पर चल पड़ा बिहार। मैं उसकी ही कतार हूं।। बिहार के विकास में मैं छोटा सा भागीदार हूं, ‘हां मैं नीतीश कुमार हूं’।

इस पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ बिहार की भी तस्वीर दी गई है। साथ ही इस पोस्टर में तीर का बड़ा निशान भी दिया गया है। जिससे से साफ पता चलता है कि जेडीयू चुनावी समर में इस स्लोगन के साथ उतरेगी और यह प्रचारित किया जाएगा कि जो ईमानदार होगा वो नीतीश कुमार होगा। पूरे बिहार में इस तरह के पोस्टर लगाने की तैयारी चल रही है। हर जगह पर कुछ दिनों के बाद हां मैं नीतीश कुमार हूं का पोस्टर दिखने लगेगा।

Nitish Kumar new poster

आपको बता दें कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने इस पोस्टर को बनवाया है। नीरज कुमार बताते हैं यह पोस्टर पूरे बिहार में प्रचारित किया जाएगा। इमानदार और विकास पसंद लोग अपने आप को नीतीश कुमार बता सकते हैं। क्योंकि इमानदारी और विकास को लेकर बिहार में कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

nitish-kumar.jpg

नीरज कुमार ने इसी बहाने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया। नीरज ने कहा कि भ्रष्टाचार के राजकुमार तेजस्वी यादव और होटवार जेल में कैद उनके पिता कैदी नंबर 3351 का राजनीतिक कुसंस्कार रहा है आपदा काल में माखौल उड़ाने का। लालू यादव ही हैं जो बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा का मजाक उड़ाते थे और प्रभावित लोगों से कहते थे कि मछली मारो। इनका कुसंस्कार ही रहा है आपदा पीड़ितों की राहत राशि को डकारने का। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार संवेदनशील है। हम हर संभव प्रक्रिया अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण है, पर तेजस्वी यादव को दिखेगा नहीं कारण कि वो दागी हैं, दफा 420 के आरोपित हैं। स्वाभाविक है कि ऐसे लोगों को दिखाई कम पड़ता ही है।