newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajab Gazab News: रोहतक में बुजुर्ग को मृत दिखाकर काटी पेंशन, विरोध में वृद्ध ने दूल्हे की तरह सजकर निकाली बारात; बैनर में लिखा-‘थारा फूफा अभी जिंदा है’

Ajab Gazab News: प्रदर्शन करते हुए पूरा काफिला अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। इस काफिले में ‘मैं अभी जिंदा हूं’, ‘थारा फूफा अभी जिंदा है’ जैसे स्‍लोगन के बैनर लगाए। साथ ही गाजे बाजे के साथ फेरी भी लगाई गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। हरियाणा के रोहतक के गांव गांधरा से एक अजीबोगरीब खबर आ रही है। यहां के एक निवासी दुलीचंद, जिनकी उम्र 102 वर्ष है, को हरियाणा सरकार ने मृत घोषित करते हुए उनकी वृद्धा पेंशन बंद कर दी। अपनी पेंशन को दोबारा शुरू करवाने के लिए दुलीचंद पिछले करीब 6 महीने से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। गौरतलब है कि उनकी आखिरी पेंशन फरवरी माह की 2 मार्च को आई थी। इसके बाद से अभी तक कोई पेंशन नहीं मिली है। दुलीचंद ने पेंशन शुरू कराने के लिए अधिकारियों के भी चक्कर काटे, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए बुजुर्ग को दूल्हे की तरह तैयार कर रथ में सवार किया गया और सरकार के विरोध में तख्तियों पर स्लोगन लिखा गया। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए पूरा काफिला अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। इस काफिले में ‘मैं अभी जिंदा हूं’, ‘थारा फूफा अभी जिंदा है’ जैसे स्‍लोगन के बैनर लगाए। साथ ही गाजे बाजे के साथ फेरी भी लगाई गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बुधवार को बुजुर्ग दुलीचंद और नवीन जयहिंद ने रोहतक में प्रेसवार्ता की, जिसमें बुजुर्ग ने बताया कि ‘मैं अभी जिंदा हूं, मरा नहीं हूं।’ प्रेस कांफ्रेंस में नवीन जयहिंद ने कहा कि ‘राज्य में इतनी बड़ी उम्र के काफी कम बुजुर्ग बचे हुए हैं। इन्हें हरियाणा में ब्रांड एंबेसडर बनाकर सम्मानित करना चाहिए। इसके अलावा, जयहिन्द ने बुजुर्ग दुलीचंद के आधार कार्ड, पेन कार्ड, फैमिली आईडी और उनकी बैंक स्टेटमेंट आदि भी दिखाया और मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि ‘क्या सरकार के पास इन बुजुर्गों की पेंशन देने के लिए पैसे नहीं हैं, जो इस तरह से उन्हें मृत घोषित कर उनकी पेंशन बंद की जा रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘रामबाण बताई जाने वाली सीएम विंडो पर किसी समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला जाता। ऐसे कई बुजुर्ग हैं, जिन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।’

नवीन जयहिंद ने बताया कि ‘बुढ़ापा पेंशन और फैमिली आईडी के नाम पर पूरे हरियाणा में ये घोटाला जारी है।’ उन्होंने कहा कि ‘102 साल के बुजुर्ग हमारी अनमोल धरोहर है, इन्हें सरकार के द्वारा पेंशन के साथ-साथ सभी सुविधाएं भी घर पर उपलब्ध करवानी चाहिए।’ नवीन जयहिंद के अनुसार, ‘बुजुर्ग दुलीचंद को 24 घंटे के अंदर सरकार द्वारा सह सम्मान पगड़ी बांधकर और फूल माला पहनाकर इनकी पेंशन देकर की जाए।’