newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#ankitabhandari: अंकिता मर्डर केस से गुस्से में लोग, Twitter पर उतराखंड की बेटी के लिए ऐसे उठा रहे इंसाफ की मांग

#ankitabhandari: गिरफ्तार पुलकित आर्य भारतीय जनता पार्टी के नेता का बेटा है। राज्य की धामी सरकार भी मामले को लेकर सख्त है। बीते दिन ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था और कहा था कि किसी भी कीमत में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा।

नई दिल्ली। पौड़ी गढ़वाल से सामना आया मामला इस वक्त काफी चर्चा में है। बता दें, अंकिता भंडारी जो कि पौड़ी गढ़वाल के रिजॉर्ट में काम करती थी वो बीते 18 सितंबर से लापता थी। परिवार जनों की तरफ से इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। जब मामले की जांच शुरू हुई और पुलिस ने अंकिता की तलाश शुरू की तो इसमें मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पुलकित आर्य भारतीय जनता पार्टी के नेता का बेटा है। राज्य की धामी सरकार भी मामले को लेकर सख्त है। बीते दिन ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था और कहा था कि किसी भी कीमत में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा।

पिता विनोद आर्य और भाई पार्टी से निष्कासित

मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्या और भाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यहां बता दें कि अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता भाजपा के सदस्य और राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। मामले में दो अन्य आरोपी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। बीते दिन शुक्रवार को इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें सीधे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

घटना से गुस्से में लोग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों पर SIT का गठन कर मामले की जांच की जारी रही है लेकिन घटना के बाद से ही राज्य में लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। लोग अंकिता भंडारी के साथ हुई इस घटना से गुस्से में है। बीते दिन भी जब पुलिस आरिपयों को अपने साथ ले जा रही थी तब लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर ही हमला कर दिया और गाड़ी में बैठे आरोपियों के साथ हाथापाई भी की। इस मामले के सामने आने के बाद पूरे देश से लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोग ट्वविटर पर #ankitabhandari के साथ अंकिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

यहां देखें लोगों के ट्विटर रिएक्शन

ankita