
नई दिल्ली। यूं तो मानवजाति का सामना कई वायरसों से हो चुका है, लेकिन 2019 के सितंबर माह में एक वायरस का नाम खूब चर्चा में आया था। नाम था उसका कोरोना वायरस। चीन में तबाही मचाने के बाद इस वायरस ने पूरी दुनिया में अपनी पैठ बना ली। चौतरफा हाहाकार मच गया। इस वायरस ने सभी को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। इस वायरस ने इंसान को इंसान से ही दूर कर दिया। खैर, जैसे-तैजे इसका तोड़ निकाला गया। सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजर का सहारा लेकर इस वायरस से खुद को बचाने की कोशिश शुरू हुई। इसके बाद चिकित्सकों ने वैक्सीन बनाया। इसके बाद कोरोना पर काफी हद तक अंकुश लगा। लेकिन, हमें यह बात भी स्वीकार करनी होगी कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। पुराने अनुभवों से तो यह कहा जा सकता है कि कोरोना बहरूपियां है। हर समय रूप-रूप बदलकर यह लोगों के बीच अपनी आमद दर्ज कराता है, जिसकी वजह से चिकित्सकों को भी इस बहरुपिए वायरस को समझने में बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
अब इसी बीच खबर है कि कोरोना का नया वैरिएंट सामने आया है। इसे काफी खतरनाक बताया जा रहा है। जिसके बाद सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है। बीते सोमवार को पीएम मोदी ने इसे लेकर अधिकारियों संग बैठक भी की थी। प्रधानमंत्री ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट भी तलब की है। बता दें कि इस वायरस का नाम BA.2.86 है। इसे पिरोला भी कहा जा रहा है। सीडीसी ने बयान जारी कह कहा कि अब तक कोरोना वायरस का यह वैरिएंट अमेरिका, डेनमार्क और यूके में देखा जा चुका है। उधऱ, डब्लूएचओ ने इस बारे में बताया कि अभी हम इस वैरिएंट की निगरानी कर रहे हैं। आगे जल्द ही इस दिशा में कोई कदम उठाया जाएगा। हालांकि, वैज्ञानिकों ने बताया कि इस वैरिएंट को लेकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। आइए, आगे जरा इसके लक्षणों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
जानें इसके लक्षण
– खांसी
– गला खराब होना
– बहती नाक
– छींक आना
– थकान
– सिरदर्द
– मांसपेशियों में दर्द
– गंध ना आना
– नाक बहना
– सिरदर्द
हालांकि, इन लक्षणों को स्थायी मान लेना उचित नहीं रहेगा, क्योंकि अभी तक किसी भी स्वास्थ्य संगठन की ओर से इस वैरिएंट के लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई और ना ही अब तक ऐसा कोई मामला सामने आया है, जिससे इसके लक्षण के बारे में कोई जानकारी मिल सकें, लेकिन आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर एक्शन मोड में आ चुके हैं।