newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ballabgarh: परिवार का दावा ‘लव-जिहाद’ ने ली लड़की की जान, लोगों ने दिल्ली-मथुरा हाईवे किया जाम, प्रदर्शन जारी

Ballabgarh: देश की राजधानी से सटे फरीदाबाद (Faridabad Murder) में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक सिरफिरे आशिक ने बीकॉम की छात्रा को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसका अब सीसीटीवी वीडियो (CCTV) भी सामने आ गया है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी से सटे फरीदाबाद (Faridabad Murder) में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक सिरफिरे आशिक ने बीकॉम की छात्रा को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसका अब सीसीटीवी वीडियो (CCTV) भी सामने आ गया है। बल्लभगढ़ थाना शहर इलाके के मिल्क प्लांट रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज के सामने सोमवार शाम चार बजे बीकॉम अंतिम वर्ष की एक छात्रा का कार सवार दो युवकों ने अपहरण का प्रयास किया। इसमें नाकाम रहने पर एक युवक ने छात्रा को गोली मार दी।

faridabaad murder

इसके बाद लड़की की मौत हो गई और दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तौफीक व एक अन्य युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी मेवात के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

वहीं इस हत्याकांड में लड़की के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि तौसीफ 12वीं तक निकिता के साथ ही पढ़ता था। उसने कई बार दोस्ती के लिए निकिता पर दबाव बनाया। वह बेटी पर धर्म बदलने का दबाव भी बना रहा था। 2018 में तौसीफ ने निकिता को अगवा किया था। हालांकि, तब बदनामी के डर से हमने समझौता कर लिया था। आरोपी लड़कों को लेकर मृतका के परिजन जो बता रहे हैं वह बेहद चौंकानेवाले है। मृतका के परिजन इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बता रहे हैं। पीड़ित लड़की की मां का कहना है कि उनकी बेटी की तरह दोषियों का भी एनकाउंटर किया जाए। उन्होंने कहा, ‘जब तक एनकाउंटर नहीं किया जाता, तब तक मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।’ परिजनों का आरोप है कि आरोपी उनकी लड़की पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था।

faridabaad murder5

इस केस में एक आरोपी तौफीक की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी थी। इस हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी रेहान को भी हरियाणा के नूह से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सोमवार देर रात तौफीक को नूंह से गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मंगलवार सुबह निकिता के परिजन ने बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर चक्काजाम किया। वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है।

प्रदर्शनाकारियों ने किया नेशनल हाईवे किया

प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-मथुरा हाईवे जाम कर दिया है। इसके साथ ही परिजनों की मांग है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और जल्द से जल्द इंसाफ मिले।

वहीं परिजनों के चक्का जाम करने के बाद फरीदाबाद के हार्डवेयर रोड पर और एनआईटी-1 में लंबा जाम लग गया है। निकिता के कॉलेज से छात्रों के आने से प्ररदर्शनकारियों की भीड़ में इजाफा हो गया है। यह सभी जुलूस के रूप में हाईवे की तरफ बढ़ रहे हैं। इस बीच विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।

faridabaad murder6

मृतका के परिजन बोले- बेटी दूसरे समुदाय से इसलिए नहीं हो रही कार्रवाई

निकिता के पिता का दावा है कि आरोपी की मां पिछले दो साल से बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रही थी। वह निकिता को फोन कर-करके उसे धर्म परिवर्तन के लिए कहती थी, जिससे बेटी काफी परेशान होती थी। निकिता के परिजनों का कहना है कि अगर हमारी बेटी दूसरे समुदाय की होती तो यहां तुरंत सभी प्रशासनिक अधिकारी जुट जाते और हमारी बच्ची को न्याय मिल जाता। लेकिन हमारी बच्ची उस समुदाय से नहीं है इसलिए कोई सुध नहीं ले रहा। निकिता के भाई प्रवीण का कहना है कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारी बहन को न्याय मिले। दोषियों को फांसी हो या उनका एनकाउंटर किया जाए। आखिर पुलिस किस बात का इंतजार कर रही है जब सीसीटीवी में सबकुछ साफ दिखाई दे रहा है।

इस मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निकिता हत्याकांड का स्वतः संज्ञान लेते हुए हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दूसरे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस मामले पर ट्वीट कर आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है।