newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

28 तारीख बीत गई, नहीं मिला राशन, दिल्ली की जनता ने केजरीवाल से पूछा कहां गया वादा?

प्रदेश सरकार राशन के तौर पर 4 किलो गेंहू व 1 किलो चावल दे रही है। जबकि केंद्र की तरफ 4 किलो गेंहू 1 किलो चावल और 1 किलो चना दाल मुफ्त दी जा रही है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने एक विशेष किट देने का वादा किया था जिंसमे 1 किलो चने, नमक, मसाले, रिफाइंड और साबुन होंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को समय से पहले ही राशन देने का वादा किया था। दिल्ली सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन की घोषणा की गई थी। सरकार इसे एडवांस में देने का दावा कर रही थी। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार की तरफ से मिलने अप्रैल महीने का राशन मार्च की 28 तारीख को दे भी दिया गया। सरकार ने  मई महीने के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था का वादा किया था। सरकार की घोषणा थी कि मई महीने का राशन अप्रैल की 28 तारीख को मिलेगा।

Arvind Kejriwal

प्रदेश सरकार राशन के तौर पर 4 किलो गेंहू व 1 किलो चावल दे रही है। जबकि केंद्र की तरफ 4 किलो गेंहू 1 किलो चावल और 1 किलो चना दाल मुफ्त दी जा रही है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने एक विशेष किट देने का वादा किया था जिंसमे 1 किलो चने, नमक, मसाले, रिफाइंड और साबुन होंगे।

Ration

मगर जमीन पर उल्टी ही तस्वीर दिखाई दे रही है। हकीकत यह है कि राशन डीलरों को अभी तक राशन देने के आदेश की कोई जानकारी नहीं है। दिल्ली सरकार की तरफ से पहुंचने वाली विशेष किट भी दुकानदारों तक नहीं पहुंची है। ऐसे में सरकार की ओर से 28 अप्रैल को राशन मिलने का वादा सुनकर जो लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं, उन्हें वापिस लौटना पड़ रहा है।