newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khalistan: तिरंगे का अपमान करने वाले खालिस्तानी समर्थकों को ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों ने दिया करारा जवाब, देखिए वीडियो

Khalistan: बीते सोमवार को खालिस्तानी तत्वों ने अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के सामने तिरंगे का अपमान किया था। इन लोगों ने महज खालिस्तानी झंडा फहराया था, बल्कि उच्चायोग की बिल्डिंग में लगे तिरंगे झंडे को उतारकर खालिस्तानी झंडा लगाया था।

नई दिल्ली। अमृतपाल के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है, लेकिन वो अभी तक गिरफ्त से दूर है। हालांकि, उसके 100 से भी ज्यादा समर्थकों को दबोच लिया गया है। आज अमृतपाल के खिलाफ एनएसए भी लगा दिया गया और गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है। उधर सुरक्षा-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर इंटरनेट को बंद कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और सीआरपीएफ का फ्लैग मार्च जारी है, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा अमृतपाल से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें वो गाड़ियां बदलता हुआ नजर आ रहा है। इससे पहले पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को लेकर कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल किया था, जिसमें पुलिस की विफलता भी प्रकाश में आई थी।

amritpal singh

उधर, अब कहा जा रहा है कि अमृतपाल की संपत्ति कुर्क की जाए, ताकि वो आत्मसमर्पण करने के लिए बाध्य हो सकें, लेकिन बताया जा रहा है कि अमृतपाल को पुलिस के हर इनपुट के बारे में जानकारी मिल जा रही है, इसलिए वो अभी तक गिरफ्त से दूर है। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर भी नोटिस जारी किया जा सकता है, ताकि उसके विदेश जाने पर रोक लगाई जा सकें। उधर, आज इस पूरे मसले पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हई। जिसमें अमृतपाल प्रकरण को लेकर सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जताई गई, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इसके विपरीत पहले सीएम मान ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुद के नाम तारीफ के पुल बांधे।

Amritpal Singh

इसके बाद सीएम केजरीवाल ने सीएम मान की जमकर तारीफ की, लेकिन सच्चाई यह है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी अमृतपाल अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अब ऐसे में आगामी दिनों में उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आज लंदन में भारतीय मूल के लोगों ने भारतीय उच्चायोग के सामने आकर भारतीय झंडा फहराया। तिरंगे का मान बढ़ाया। भारत माता की जय और झंडा ऊंचा रहे हमारा जैसे नारे लगाए। इस तरह से विदेशों में रह रहे भारतीयों ने तिरंगे के प्रति अपनी अस्मिता जाहिर की और लगे हाथों उन सभी लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिन्होंने बीते सोमवार को तिरंगे का अपमान किया था।

आपको बता दें कि बीते सोमवार को खालिस्तानी तत्वों ने अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के सामने तिरंगे का अपमान किया था। इन लोगों ने ना महज खालिस्तानी झंडा फहराया था, बल्कि उच्चायोग की बिल्डिंग में लगे तिरंगे झंडे को उतारकर खालिस्तानी झंडा लगाया था। यही नहीं, इस बीच कुछ लोग गाली देते हुए भी नजर आए, जिसका वीडियो भी प्रकाश में आया था। उधर, पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के राजनायिक को तबल किया और इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। उधर, ब्रिटेन सरकार ने भी मामले में गंभीर कार्रवाई की बात कही है। इस घटना से आहत भारत के सिख समुदाय ने दिल्ली स्थित ब्रिटेन के हाई कमीशन के सामने तिरंगे के अपमान पर आक्रोश व्यक्त किया और खालिस्तानी झंडा फहराने वालों के  खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वहीं, आज इन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के क्रम में ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों ने आज तिरंगा फहराया और लगे हाथों उन लोगों को भी ये पैगाम दे दिया कि भारत एक था, एक है और हमेशा एक रहेगा, इसलिए अपनी विभाजनकारी मंसूबों को धरातल पर उतारने के बारे में सोचना बंद करें। बता दें कि ब्रिटेन में भारतीय तिरंगे का अपमान खालिस्तानी समर्थकों ने अमृतपाल के सपोर्ट में किया था। दरअसल, अमृतपाल लगातार खालिस्तानी समर्थन की मांग कर रहा है। उसने तो मीडिया के दौरान यह भी कहने से गुरेज नहीं किया था कि अगर हिंदू अपने लिए हिंदू राष्ट्र की मांग कर सकता है और मुस्लिम अपने लिए गजवा ए हिंद की मांग कर सकता है, तो भला सिख समुदाय अपने लिए खालिस्तानी मुल्क की मांग क्यों नहीं कर सकता। इतना ही नहीं, अमृतपाल लगातार सिख युवकों को बरगलाने में लगा हुआ था, जिसे देखते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई को पुलिस ने जरूरत के रूप में महसूस किया। लेकिन, कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिस दिन उसने अपने समर्थकों के साथ मिलकर लवली सिंह तूफान को छुड़ाया था, उसके अगले दिन ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए थी।