चीन की इस चालबाजी पर भड़क उठे पीओके के लोग, लगाए नारे ‘नीलम-झेलम बहने दो, हमें जिंदा रहने दो’

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के लोगों में चीन (China) के खिलाफ फूटा गुस्सा। मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) में लोगों ने रैली निकाल कर चीन की कंपनियों की ओर से बनाए जा रहे बांध का विरोध किया।

Avatar Written by: August 14, 2020 12:42 pm
pok protest

नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के लोगों में चीन (China) के खिलाफ फूटा गुस्सा। मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) में लोगों ने रैली निकाल कर चीन की कंपनियों की ओर से बनाए जा रहे बांध का विरोध किया। चीन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

pok protest

दरअसल, पीओके के मुजफ्फराबाद शहर में लोगों ने एक बड़ी मशाल रैली निकाली। इस रैली के जरिए नीलम-झेलम नदी पर चीन की कंपनी की ओर से किए जा रहे बांध निर्माण का विरोध दर्ज कराया गया। इस रैली का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ को नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सड़कों पर उतर कर लोगों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी भी की। जुलूस के जरिए लोग नीलम-झेलम नदी पर चीन की कंपनी की ओर से बनाए जाने वाले मेगा बांध का विरोध कर रहे थे।

pok protest2

इस दौरान काफी संख्या में लोग हाथ में मशाल लिए हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारी ‘नीलम-झेलम बहने दो, हमें जिंदा रहने दो’ का नारा लगा रहे थे।