newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल का केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल, लॉन्च किया ये कैंपेन

राहुल ने कहा, ‘कोरोना संकट और चीन के साथ बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने आम आदमी को अपने हालात पर छोड़ दिया है। इसमें कहा गया कि लोगों के पास रोज़गार नहीं है और केंद्र सरकार 21 दिनों से हर रोज दाम बढ़ाए जा रही है।’

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे है। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार आसमान छू रहे है। एक दिन के विराम के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों सोमवार को फिर बढ़ोतरी हुई। इसी को लेकर राहुल गांधी ने सोमवार को एक कैंपेन की शुरुआत की, जिसमें पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बोलने की अपील की।

Rahul gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘आइये #SpeakUpAgainstFuelHike Campaign से जुड़ें।’

वीडियो में राहुल ने कहा, ‘कोरोना संकट और चीन के साथ बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने आम आदमी को अपने हालात पर छोड़ दिया है। इसमें कहा गया कि लोगों के पास रोज़गार नहीं है और केंद्र सरकार 21 दिनों से हर रोज दाम बढ़ाए जा रही है।’

Rahul Gandhi

बता दें कि सोमवार को सुबह को कांग्रेस पार्टी देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।

Petrol-Diesel

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन के विराम के बाद सोमवार को फिर बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में चार-पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, जबकि डीजल का भाव 11.13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है।