newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उमर खालिद की गिरफ्तारी पर आया PFI का बयान, बताया CAA-NRC का विरोध करने वालों पर सरकार कर रही कार्रवाई

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की स्पेशल सेल टीम और क्राइम ब्रांच(Crime Branch) दिल्ली दंगों से जुड़ी जांच कर रही है, स्पेशल सेल दंगों में हुई साजिश और उस साजिश में भाग लेने वाले लोगों की जांच कर रही है जबकि क्राइम ब्रांच की टीम उन लोगों को पकड़ रही है जो दंगों में संलिप्त थे।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत पूर्वोत्तर दिल्ली हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि इस साल फरवरी में यह हिंसा हुई थी जिसमें 53 लोगों की मौत हुई थी। खालिद पर पहले से ही गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जामिया के छात्र और राजद के युवा विंग के अध्यक्ष मीरान हैदर, जेसीसी मीडिया कॉर्डिनेटर सफूरा जरगर और पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा निवासी दानिश के साथ मामला दर्ज किया गया था।

umar khalid

उमर खालिद की गिरफ्तारी को लेकर इस्लामिक संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने अब अपनी तरफ से बयान जारी किया है। PFI के महासचिव अनीष अहमद ने कहा है कि उमर खालिद की जो गिरफ्तारी है वह असल में सरकार का सोचा समझा मंसूबा है जिसके जरिए सरकार उन लोगों को पकड़ रही है जो लोग नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रहे थे।

PFI

उमर की गिरफ्तारी पर पीएफआई के महासचिव अनीष अहमद ने कहा कि सरकार सोचती है कि फिर से देश में नागरिकता कानून या एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू न हो जाएं, इसलिए ऐसे लोगों को टारगेट किया जा रहा है, उन्हें पकड़ा जा रहा है जो पहले हुए विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे। अनीष अहमद ने कहा कि सरकार अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

अनीष अहमद के अलावा उमर खालिद के पिता सईद कासिम रसूल इलियास ने कहा, “मेरे बेटे उमर खालिद को बीती रात 11 बजे यूएपीए के तहत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे कल दोपहर 1 बजे से पूछताछ कर रही है। उसे दिल्ली के हिंसा मामले में फंसाया गया है।”

Delhi Riots petrol

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम और क्राइम ब्रांच दिल्ली दंगों से जुड़ी जांच कर रही है, स्पेशल सेल दंगों में हुई साजिश और उस साजिश में भाग लेने वाले लोगों की जांच कर रही है जबकि क्राइम ब्रांच की टीम उन लोगों को पकड़ रही है जो दंगों में संलिप्त थे। उमर खालिद की गिरफ्तारी स्पेशल सेल की टीम ने की है, गिरफ्तारी UAPA एक्ट के तहत की गई है।