newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राम मंदिर पर जारी डाक टिकट को खरीदने के लिए विदेशों से आ रहे फोन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुए राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाक टिकट भी जारी किया जो रामजन्मभूमि से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुए राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाक टिकट भी जारी किया जो रामजन्मभूमि से जुड़ा हुआ है।

PM Narendra Modi

दरअसल, भूमि पूजन के बाद जारी किए गए कॉरपोरेट पोस्टेज स्टैंप पर राम मंदिर के मॉडल को दर्शाया गया है। भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी कॉरपोरेट डाक टिकट की कुल 60 हजार प्रतियां हैं। इसके लिए 5 हजार शीट प्रिंट कराए गए हैं। एक शीट पर कुल 12 डाक टिकट हैं और एक स्टैंप की कीमत 25 रुपये बताई जा रही है।

ram mandir postage stamp

डाक टिकट को खरीदने के लिए विदेशों से आ रहे फोन

कुल मिलाकर एक शीट की कीमत भारतीय डाक विभाग ने तीन सौ रुपये रखी है। डाक टिकट का मामला आस्था से जुड़ा होने के कारण इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। डिमांड सिर्फ लखनऊ अयोध्या या देश के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आ रही है।

ram mandir postage stamp

डाक सेवाओं के निदेशक आईएएस केके यादव ने बताया,फोन कॉल्स, मेल और पत्र हम लोगों को प्राप्त हो रहे हैं। लोग राम मंदिर कॉरपोरेट डाक टिकट की मांग कर रहे हैं। कॉरपोरेट स्टैंप की डिमांड का कारण,लोगों की आस्था है. इसलिए इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। लोग इसे खरीद कर अपनी विरासत संस्कृति और सनातन परंपरा को सहेज कर रखना चाहते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को इससे अवगत कराया जा सके।