newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देशभर से भगवान शिव के मंदिरों की तस्वीरें आई सामने, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान

कोरोना काल के बीच आज सावन का पहला सोमवार है। देशभर के मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि पहले की अपेक्षा में भीड़ कम है।

नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच आज सावन का पहला सोमवार है। देशभर के मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि पहले की अपेक्षा में भीड़ कम है। वहीं कोरोना संकट के मद्देनजर मंदिर प्रशासन द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है।

कोरोना संकट के बावजूद भी भगवान शिव की अराधना करने के लिए भक्तों की भीड़ कम संख्या में ही सही लेकिन लगातार मंदिरों में पहुंच रही है। मंदिरों के बाहर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाने के लिए गोले बनाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर खड़े हो। पूरे देशभर से भगवान शिव के मंदिरों की तस्वीरें सामने आयी हैं। जिनमे भक्त भगवान शिव की पूजा करते नजर आ रहे हैं और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भीड़ भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंची। यहां लोगों को एक-दूसरे से उचित दूरी बनाने को कहा जा रहा है।