newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: बंगाल में हिंसा पर फुरफुरा शरीफ के पीरजादा ने ममता बनर्जी को घेरा, बोले- देती हैं भड़काऊ बयान

ममता पर आगे सवाल उठाते हुए फुरफुरा शरीफ के पीरजादा ने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा कि आंदोलन करना है, तो दिल्ली जाओ। इससे साफ है कि वो भड़काऊ बयान दे रही हैं। अब्बास ने कहा कि ममता ने मुसलमानों से वोट लिया, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मशहूर फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी के तौर-तरीकों पर सवाल उठाए हैं। न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ के अनुसार पीरजादा ने कहा कि राज्य में सरकार है, तो ममता बनर्जी मुझ पर आरोप लगा सकती हैं, लेकिन हकीकत ये है कि ममता ने मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। अब्बास सिद्दीकी ने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो बोला वो गलत है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई न होना और भी गलत है। ममता पर आगे सवाल उठाते हुए फुरफुरा शरीफ के पीरजादा ने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा कि आंदोलन करना है, तो दिल्ली जाओ। इससे साफ है कि वो भड़काऊ बयान दे रही हैं। अब्बास ने कहा कि ममता ने मुसलमानों से वोट लिया, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया।

mamata banerjee

नूपुर शर्मा के बयान के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा और मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर भी पीरजादा ने ममता बनर्जी को घेरा। उन्होंने सवाल किया कि जब आंदोलन हो रहा था, उस वक्त ममता बनर्जी की पुलिस क्या कर रही थी? अब्बास ने कहा कि पुलिस अब बेकसूर मुसलमानों को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन वो कौन लोग थे जो सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे? अब्बास ने आगे कहा कि टोपी पहन लेने और दाढ़ी बढ़ाने से कोई मुस्लिम नहीं हो जाता। प्रदर्शन में पत्थर लेकर कौन घुसता है, हमें नहीं पता। सबकुछ मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश है।

abbas siddiqui furfura sharif

पैगंबर के मुद्दे पर हिंसा करने वालों पर भी पीरजादा ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक है और धर्म नहीं। धर्म में इस तरह की हिंसा के बारे में नहीं लिखा है। धर्म की रक्षा करने का ये तरीका नहीं है और इस्लाम ऐसा करने के लिए नहीं कहता। अब्बास ने कहा कि देश के खिलाफ कोई प्रदर्शन मान्य नहीं हो सकता। उन्होंने नूपुर मामले में आगे कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं। उन्हें इस मामले में सख्त कदम उठाने की जरूरत है।