इन 2 न्यूज चैनलों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा बॉलीवुड, अपमानजनक टिप्पणियों का लगाया आरोप

Bollywood Strikes Back : बॉलीवुड (Bollywood) से जुड़े कई एसोसिएशन और करीब 34 फिल्‍म निर्माताओं ने देश के दो चैनलों के खिलाफ दिल्‍ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया है।

Avatar Written by: October 12, 2020 7:15 pm
Salman khan, Aamir khan & Shah rukh

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) से जुड़े कई एसोसिएशन और करीब 34 फिल्‍म निर्माताओं ने देश के दो चैनलों के खिलाफ दिल्‍ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया है। इन पर गलत तरीके से क्राइम रिपोर्टिंग करने का आरोप लगा है। फिल्म निर्माताओं ने इन दोनों चैनलों को फिल्म उद्योग के प्रति कथित गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां प्रकाशित करने से रोकने की मांग की। यह मुकदमा रिपब्लिक टीवी, टाइम्स नाउ और इसके शीर्ष चेहरे के खिलाफ दायर किया गया है। बॉलीवुड एसोसिएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा कर न्याय की मांग की है।

delhi highcourt

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के ताजा मामले में बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में “कुछ मीडिया हाउसों द्वारा गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग” के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। करण जौहर, यशराज, आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनियां, चार फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशनों और 34 निर्माताओं द्वारा यह याचिका दाखिल की गई है।

sushant singh rajput

डीएसके लीगल फर्म की ओर से दायर मुकदमे में कहा गया है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि ये चैनल बॉलीवुड के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। इन्होंने बॉलीवुड को गंदगी से भरा बताया और इस तरह की बातें कहीं कि बॉलीवुड में फैली गंदगी को साफ करने की जरूरत है, अरब के सभी इत्र भी यहां फैली गंदगी की बदबू को दूर नहीं कर सकते है, यह देश का सबसे गंदा उद्योग हैं और एलएसडी और कोकेन बॉलीवुड में भरा हुआ है।

याचिकाकर्ताओं में ये चार एसोसिएशन

-द प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया

-द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन

-द फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल

-स्क्रीन-राइटर्स एसोसिएशन